भोंगर्या की मस्ती में झूमा अंचल

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र झीरण जहां पर साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगता है बावजूद यहां रविवार को साप्ताहिक हाट मानते हुए वर्ष में एक बार आदिवासी समाज का वार्षिक त्यौहार या मेला कहे जाने वाले भगोरिया का आगाज प्रतिवर्ष होता है इस वर्ष भी यहां धूमधाम रही। ग्राम झीरण भगोरिया का भ्रमण कर हमारे संवाददाता ने हाल जाने जिसके अनुसार क्षेत्र में इन दिनों आदिवासी सांस्कृतिक का पर्व भगोरिया साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन मनाया जा रहा है किसी बड़े मेले की शक्ल में मनाए जाने वाले भोंगर्या में अच्छी खासी भीड़ तथा व्यापार व्यवसाय देखा जा सकता है। आम्बुआ से लगभग 12 किलोमीटर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र झीरण में रविवार को भगोरिया कि मस्ती दिखी झूले चकरी, खाने-पीने की सामग्री से सजी दुकानें, शीतल पेय आदि की व्यवस्था रही ढोल मांदल की थाप पर गेर निकाली गई, इस दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था रही। भगोरिया मेले में चुनाव आयोग की पहल उल्लेखनीय रही जहां पर सेल्फी प्वाइंट लगाकर तथा एवीएम वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन मतदाताओं को मतदान प्रशिक्षण एवं मतदान के लिए प्रति जाग्रत करने का प्रयास रहा ।कार्यक्रम में थाना प्रभारी विकास कपीस के अलावा जनपद पंचायत आजाद नगर भाबरा के सीइओ मनोज निगम, बीएलओ इडुसिंह डुडवे, सागर संह कनेश, भुवानसिंह कनेश, ज्ञानसिंह मेडा, मनोहर वाणी, निलेश वसुनिया के अतिरिक्त आसरा स्वयंसेवी संगठन, महिला पुलिस जवान सीमा डावर, फुन्दी चौहान, अनीता कनेश, शीला रावत आदि उपस्थित रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.