नर्सिंग छात्र संगठन ने 5 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
झाबुआ। नर्सिंग छात्र संगठन भारत जिला इकाई झाबुआ द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत टगरिया के नेतृत्व में बीएससी, बीएससी पोस्ट, एमएससी नर्सिंग सत्र को समय पर संचालित करने, परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने एवं इंडियन नर्सिंग कॉलेज के नियमों का पालन करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को दोपहर 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति के नाम ज्ञापन एसडीएम झाबुआ केसी परते को सौंपा गया। 5 सूत्री मांगों में बीएससी, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम निर्धारित समय से 1 वर्ष देरी से चल रहे है। बार-बार मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम निरस्त की जाती है। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य एवं कीमती समय को बर्बाद किया जा रहा है। इसे अतिशीघ्र समय पर आयोजित की जाए। वहीं मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम समय पर जारी नहीं किए जा रहे है एवं पुन: मूल्यांकन का परिणाम बीएससी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का अभी तक जारी नहीं किया गया है। जिससे छात्र-छात्राएं अमसंजस की स्थिति में है, इसे यथाशीघ्र घोषित किया जाए। मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सभी नियमां एवं गाइड लाइन का पालन करने, मेडिकल यूनवर्सिटी द्वारा कॉलेज को बायोमेट्रिक अटेंडेंस टीचर्स एवं स्टूडेंट की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू करने के निर्देश दिए गए है जिन्हें कठोरता से शीघ्र लागू किए जाए, जिससे नॉन अटेडिंग एवं कागजी दस्तावेज में फर्जी रूप से दर्शाई गई फेकल्टी पर लगाम कसी जाए, तो वही मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स की मार्कशीट, माईग्रेशन समय पर प्रदान किए जाने एवं मार्कशीट, इनरोलमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाने आदि मांग रखी गई।
समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में उक्त सभी मांगों के अतिशीघ्र समाधान हेतु कहा गया। अन्यथा नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अन्य पदाधिकारियों में पवन प्रजापत, अभिषेक हटिला, आदित्य रजक, पूजा वेरेनिका, सरलाए ज्योति, अंतिम, निराली, अंजलि, शिल्पा एवं अन्य सभी बीएससी की छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.