संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत राजनीतिक पार्टियों के चिन्ह-होर्डिंग्स हटाए

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
जैसे ही लोकसभा चुनाव 19 की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई प्रशासनिक अमला राजनीतिक दबाव से जैसे कि एकदम मुक्त हो गया है। वह तत्काल सक्रिय हुआ तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश तथा निर्देशों का पालन करते हुए सरकारी संपत्ति पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के चिन्ह पोस्टर आदि आदि हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जिला निर्वाचन अधिकारी शमीम उद्दीन के आदेशानुसार एसडीएम सैयद अशफाक अली के निर्देश में तहसीलदार केएल तिलवारी के मार्गदर्शन में हल्का पटवारी रामेश्वर गुप्ता ने चौकीदारों की मदद से आम्बुआ कस्बे में सरकारी तथा निजी संपत्तिओं, मकान, बिजली पोल, पेड़ों तथा अन्य स्थानों पर सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित हो रहे झंडे बैनर पोस्टर तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विज्ञापन रूप में जहां-जहां लगे हुए थे उन्हें हटाया। साथ ही चुनाव पूर्व तथा चुनाव संपन्न होने तक बगैर किसी की अनुमति के चुनाव सामग्रियों के प्रचार-प्रसार पर नागरिकों एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को समझाइश भी आगामी समय में दे दी जाना है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.