भील आदिवासी मतदाताओ की बहुलता से अब तक कोई भी ” भिलाला ओर पटलिया” नही बन पाया रतलाम-झाबुआ सांसद

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

रतलाम – झाबुआ लोकसभा सीट पर अब तक एक उप चुनाव सहित 17 बार मतदान हो चुका है ओर एक बात दिलचस्प रुप से सामने आई है वह है इस सीट का राजनीतिक समीकरण .. इस सीट पर वत॔मान मे 8 विधानसभा सीटे है जिनमें रतलाम सामान्य सीट है जबकि अलीराजपुर विधानसभा सीट भिलाला आदिवासी बहुल है जबकि जोबट विधानसभा मे 62% भिलाला आदिवासी है जबकि 35% भील एंव 3% पटलिया आदिवासी है । इसके अलावा झाबुआ ; थादंला ; पेटलावद ; सैलाना एंव रतलाम ग्रामीण विधानसभा मे भील आदिवासी मतदाताओ की बहुलता है यही वजह है कि इतिहास मे 1952 से लेकर 2015 लोकसभा उप चुनाव तक कोई भी भिलाला या पटलिया समाज से सांसद नहीं बन पाया है ।

बीजेपी ने चार भिलाला नेताओ को आजमाया ; सभी नाकामयाब रहे

रतलाम – झाबुआ लोकसभा सीट पर बीजेपी भिलाला समाज के आदिवासी नेताओ को कुल 4 बार आजमा चुकी है लेकिन हर बार बीजेपी को निराशा ही हाथ लगी है .. सन 1984 एंव 1989 मे बीजेपी ने भगवान सिंह चोहान को टिकट देकर आजमाया था लेकिन दोनो बार वह हारे इसके अलावा सन 1991 एंव 2004 मे रेलम चोहान को बीजेपी ने टिकट दिया मगर उन्हें भी पराजय का सामना करना पडा ।

कांग्रेस ने कभी ” भिलाला ओर पटलिया ” समाज को टिकट ही नहीं दिया

लोकसभा झाबुआ – रतलाम की बात करे तो बीजेपी तो 17 चुनावों ( एक उप चुनाव सहित ) मे से 4 पर भिलाला आदिवासी समाज को टिकट दे चुकी है लेकिन कांग्रेस ने एक भी बार भिलाला आदिवासी ओर पटलिया आदिवासी समाज को टिकट नहीं दिया .. हालांकि पटलिया समाज को बीजेपी ने भी टिकट अभी तक नहीं दिया है ।

इस बार क्या कांतिलाल भूरिया के सामने कोन ?

17 वी लोकसभा के आने वाले चुनाव मे कांग्रेस से तो कांतिलाल भूरिया का नाम तय है वे भील आदिवासी समाज से आते है लेकिन बीजेपी उलझन मे फंसी है बीजेपी नागरसिंह चोहान पर भी विचार कर रही है नागरसिंह चोहान भिलाला आदिवासी समाज से आते है अब पार्टी हर तरह का नफा नुकसान देखकर ही फैसला करेगी ।

With input dinesh varma / vipul panchal / piyush chandel

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.