2348 बूथों पर 18 लाख 38 हजार 839 मतदाता चुनेंगे 17वीं लोकसभा का सांसद, शस्त्र लाइसेंस निलंबित-धारा 144 लागू
दिनेश वर्मा/विपुल पंचाल, झाबुआ
आगामी 19 मई को 17वीं लोकसभा के गठन के लिए रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिए मतदान होगा। झाबुआ लाइव ने आज अपने पाठकों के लिए लोकसभा से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े जुटाएं हैं, जिनके अनुसार कुल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभाओं अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना में कुल 18 लाख 38 हजार 839 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें कुल 9 लाख 22 हजार 843 पुरुष मतदाता है, जबकि 9 लाख 13 हजार 967 महिला मतदाता है, जबकि 58 मतदाता ट्रांसजेंडर (अन्य) है। यह मतदाता 10 मार्च तक के स्टेट्स के अनुसार है। मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी संभव है। यह मतदाता पूरे संसदीय क्षेत्र के 2348 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदान केंद्र झाबुआ जिले में हैं, जिनकी संख्या में 981 है, जबकि रतलाम जिले की तीन विधानसभाओं में 765 मतदान केंद्र आते हैं, जबकि अलीराजपुर जिले में 602 मतदान केंद्र है।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।