मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आगामी समय होली पर्व के पूर्व एक हफ्ते तक क्षेत्र में विभिन्न हाट बाजार के दिन आदिवासी समाज के भगोरिया मेले के आयोजन होने की है जिसके शांति पूर्वक आयोजन के लिए थानो पर शांति एवं सुरक्षा समिति की बैठकों का दौर चल रहा है । इसी संदर्भ में अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा आम्बुआ में भी बैठक कर भगोरिया स्थल का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों नागरिक को पत्रकारों से रायशुमारी कर आवश्यक निर्देश दिए। हमारे संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में एक हफ्ते बाद आदिवासी समाज का विशेष पर्व भगोरिया जिसका इंतजार वर्षभर सभी को रहता है का आयोजन होना है होलिका दहन से 1 हफ्ते तक हाट बाजार के दिन भगोरिया मेले लगते हैं जिसमें प्रशासन को बहुत सतर्क रहना पड़ता है कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए शांति समिति तथा सुरक्षा समिति की बैठक की जा रही है इसी कड़ी में आज अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैयद अशफाक अली तथा तहसीलदार केएल तिलवारी ने आम्बुआ थाना प्रांगण में कस्बे के नागरिकों पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की जिसमें सभी से रायशुमारी की गई तथा सुझाव आदि मांगे गए जिन पर विस्तृत चर्चा की गई । भगोरिया स्थल का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की तथा सुरक्षा व्यवस्था पेयजल विद्युत यातायात व्यवस्था आदि के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी विकास कपीस, हल्का पटवारी रामेश्वर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, साजिद शेख, अमान पठान, असलम खान, हासिम अली बोहरा, नवाब खान पंचायत सचिव गिरदार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
)