कॉमन सर्विस सेंटर पर महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी का लाइव टेलीकास्ट देखा

0

सिराज बंगडवाला खरडूबड़ी
आज ग्राम पंचायत खरडूबडी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर संचालित अर्पित भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट दिखाया। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता महिला से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला मंडल सीधी महिलाओं से चर्चा की प्रधानमंत्री ने बात की एवं ग्राम पंचायत सचिव करणसिंह चौहान, सहायक सचिव भंवरसिंह भूरिया, सरपंच संताबाई डामोर, स्वयं सहायता अध्यक्ष राजाबाई मावी, सीएससी से संचालित सेंटर के अर्पित भूरिया द्वारा सीएससी सेंटर में विभिन्न प्रकार की सेवाओं का अवगत कराया। प्रधानमंत्री मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएमजीदिशा एडी जी पे, अटल पेंशन योजना, रेलवे टिकट एटेलीमेडिसिन एवं आदि योजनाओं का संचालित सीएससी सेंटर के माध्यम से हो रहा है, जो कि अधिकांश ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री द्वारा नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीएससी सेंटर को स्थापित किया गया है जो कि गांव के लोगों को अपने ही गांव में सुविधाओं का लाभ पहुंच सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.