आगामी पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक में जुटे बुद्धिजीवी

0


इरशाद खान, बरझर
आगामी पर्व भोंगर्या, होली व रंगपंचमी को लेकर च शे आजाद नगर थाना प्रभारी पीके मुवेल, बरझर चौकी प्रभारी अजय वास्कले ने बरझर ग्राम पंचायत भवन पर शांति समिति की बैठक ली। इस मौके पर थाना प्रभारी ने भगोरिया पर्व को लेकर ग्राम वासियों से चर्चा की व समस्या सुनी आगामी 20 तारीख को बरझर मे भगोरिया पर्व है व उसी दिन होली है मेले मे कोई अप्रिय घटना न हो उस की सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ आजद नगर से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की बात कही। वही गांव के बाहर मेले मे आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल का चयन किया गया। मेले मे आने वाले ग्रामीण के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही थाना प्रभारी ने मेले मे चलने वाले वाहने के ऊपर लगेे केरियर निकलवाने के सख्त आदेश चौकी प्रभारी अजय वास्कले को दिया। थाना प्रभारी ने मेले के दिन शराब व ताडी पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहने की बात कही व होली बाद रास्ता रोक कर अवैध वसूली, गोट मांगने वालो पर सख्त कार्रवाई की बात की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरझर सरपंच सेजल बारिया, उपसरपंच हिमसिंह बारिया, पूर्व सरपंच सरदार खान, हमीद खान, कांति मकवाना, फकीराभाई, किशन शर्मा, धान प्रजापत, बुरहान, उमेश राठौड़, सेवला निनामा, जवानसिंह मावी, योगेश साहू, दिलीप नाई, लुणिया, प्रतीक प्रजापत, सचिव भुवानसिंह समेत बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.