फिरोज खान, अलीराजपुर
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समस्त पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को पूर्व में ₹300 प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाती थी जो वर्तमान में 1 मार्च 2019 से ₹300 से बढ़ाकर दोगुना राशि ₹600 प्रतिमाह कर दी गई है।अब प्रत्येक विधवा दिव्यांग वृद्ध आदि पेंशनधारियों को प्रतिमाह ₹600 के मान से उनके खाते में राशि जमा की जाएगी, बढ़ाई गई पेंशन के स्वीकृति आदेश आज जनपद पंचायत सोंडवा में 7 मार्च को विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समस्त वृद्ध विधवा दिव्यांग आदि पेंशन धारियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि ₹600 प्रतिमाह का स्वीकृति पत्र विधायक मुकेश पटेल द्वारा पेंशनधारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मान करते हुए उन्हें स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। सोण्डवा छेत्र के कुल 8326 पेंशन धारियों को अब प्रतिमाह कुल राशि 49,95,600/- का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मनीष, आशुतोष पंचोली, सोनू चंदेरी, जनपद क्षेत्र अंतर्गत जनपद सदस्य और ग्राम पंचायत के सरपंच हिरलाभई सोण्डवा, मोहनभाई उमरट, बलसिंह कुकड़िया, मिथलेश ककराना, भुरलिया टेमला, भालका कुलवट, ओमप्रकाश रावत गुनेरी तथा समस्त सचिव और ग्राम रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे। तत्पश्चात मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सोंडवा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और जीआरएस कि जनपद सभाकक्ष में बैठक ली गई जिसमें विधायक द्वारा सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को हिदायत दी गई कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए यह आप की नैतिक जिम्मेदारी है और आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्राम पंचायतों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
)