झाबुआ live के लिऐ दिनेश वर्मा / रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
झाबुआ जिले के थादंला थाने के कोटडा गांव में आज सरपंच ओर सचिव के साथ उनके साथियो पर तलवार ओर पत्थरो से कुछ लोगो ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये । घायलो को पहला थादंला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओर फिर झाबुआ जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है जहा उनका उपचार जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ” कोटडा” मे आज सरपंच सक्कू डामोर ओर सचिव सुरसिंह कोटा सुचना मिली कि कुछ लोग गांव के जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है इस सुचना पर वहां पहले सरपंच – सचिव सहित 2 अन्य लोगों पर तलवार ओर पत्थर से हमला कर दिया । इस हमले मे शामिल लोगो मे शांतिलाल अमलियार , पंचायत सचिव सुरसिंह अमलियार , राजेश अमलियार , जमाल,मोहन आदि शामिल थे । थादंला पुलिस ने मामला धारा 294 / 323/ 506/ 34 के तहत दर्ज कर लिया है । लेकिन बडा सवाल यह कि हमला तलवार से किया गया लेकिन पुलिस हत्या के प्रयास की धारा 307 क्यो नही लगाई ?