जिले के पेन्शनर्स भोपाल में 15 मार्च को सातवे वेतनमान के लिए विशाल धरना आंदोलन में लेगे भाग

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
================
पेन्शनर्स एसोसिएशन म.प्र. भोपाल की जिला शाखा आलीराजपुर की मासिक बैठक  बस स्टैंड के समीप बुनियादि शाला में प्रान्तीय सचिव व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष सिसौदिया ने पेन्शनर्स को  28 फरवरी को जिला आलीराजपुर मुख्यालय पर आयोजित पेन्शनर्स की मांगो के संबंध में धरना आंदोलन व रैली निकालर मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौपा, जिसमे बड़ी संख्या में पेंशनर्स के उपस्थित होने के लिए बधाई दी।
बैठक में सिसौदिया ने बताया कि म.प्र. शासन के वित मंत्री जयंत मलैया पिछले कई महिनों से दिनांक 1-1-16 के पूर्व पेन्शनरों को सातवे वेतनमान का लाभ देने का आश्वासन देते रहे, परन्तु 28 फरवरी के म.प्र. शासन के बजट में पेन्शनरों के साथ वादा खिलाफी कर पेन्शनरों को दस प्रतिशत सातवें वेतनमान देने का प्रस्ताव रखा और किस तिथि से देय होगा, जिसका भी कोई उल्लेख नहीं किया, जबकि पेन्शनरों की प्रमुख मांग 1-1 -2016 के पूर्व पेन्शनरों को देय तिथि से 2.57 फार्मूलें के अन्तर्गत एरियर सहित देने की व अन्य मांगे भी शासन के समक्ष रखी थी, परन्तु शासन ने चुनावी वर्ष में अपनी मन-मानी कर पेन्शनर्स को घौर निराश किया है। इसके लिए पेन्शनर्स कठोर कदम उठायेगे। प्रान्तिय सचिव व जिलाध्यक्ष सिसौदिया ने बैठक में बताया कि प्रान्तिय स्तर का धरना आन्दोलन, रैली व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में  15 मार्च को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश के समस्त पेन्शनर्स शामिल होगे। जिले से भी पेन्शनरों ने भारी संख्या में शामिल होने की सहमति देते हुए अपने नाम नोट करवाये। जिलाध्यक्ष सिसौदिया ने एकजुट होकर समस्त पेन्शनरों से भोपाल चलने की अपिल की। इस कार्यक्रम हेतु रविवार 11 मार्च शाम 5 बजे नियत स्थान पर पेन्शनरों की आगामी रुप रेखा तय की जायेगी। उक्त बैठक में पेन्शनर्स नटवरसिंह सिसौदिया, एचव्हिएस मूर्ति, सूर्यकान्त उपाध्याय, अरविन्द गेहलोत, बाबुलाल चौहान, अनन्तराम मिश्रा, नरेन्द्रसिंह तॅवर, भैरूसिंह चौहान, रविन्द्रसिंह वाघेला, दशरथसिंह वाघेला, विश्वनाथ राम, अशोक विश्या, जोगेन्द्र पॅवार, टीएस चौकिया, रामेश्वर कोकने, छोटेलाल मोदी केसी सिकरवार, सरदारसिंह तॅवर, अब्दुल मजिद, रामप्रसाद शर्मा, मांगीलाल सूर्यवंशी, विरेन्द्रसिंह चौहान,  रमा कनेश आदि उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.