ग्रामीणों को एक्सपायरी शराब खपाकर शराब व्यवसायी काट रहे चांदी

0

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
रायपुरिया में देशी शराब दुकान पर वर्ष 2017-18 की एक्सपायरी शराब बेची जा रही थी जिसमें ग्रामीणों ने विरोध किया व इसकी खबर मिलते ही जिला पंचायत सदस्य शारदाबाई डामोर, करण सिंह, थावरिया ने एक्सपायरी शराब का जमकर विरोध किया और शिकायत विभाग के अधिकारियों को की। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां देशी शराब दुकान पर पंचनामा बनाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक्सपायरी डेट की शराब बेची जा रही थी। साथ ही उनका कहना था कि 100 रुपए में चार बॉटल बेची जा रही थी। इसका सेवन करने वालों को भविष्य में हानिकारक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्ध-
जिस व्यक्ति ने एक्सपायरी शराब की शिकायत की उसी व्यक्ति से पुलिस ने कोरे कागज पर साइन करवा लिए इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस भी कही न कही शराब, कारोबारियों के दबाब में काम कर रही है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.