भाजपा महिला मोर्चे ने गांव-फलिये में चौपाल लगाकर, केंद्र सरकार की बताई योजनाएं

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

महिला मोर्चा के द्वारा गुंदीपाडा गांव में बुधवार को चौपाल पर चर्चा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भाजपा नेत्री आरती भानपुरिया ने किया। चौपाल में गांव की सैकड़ों महिलाएं एवं भाजपा महिला कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की झाबुआ जिला कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकास कर रहा है। हर गरीब परिवार के बीच योजना का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है भाजपा नेत्री श्रीमती भानपुरिया ने अपनी चोपाल चर्चा में महिलाओं का ग्रामीण महिलाओं का मन टटोला और ग्रामीण महिलाओं से कई सवाल जवाब किए। जिसमें ग्रामीण महिलाओं की ओर से जवाब मिले की देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा हो। केंद्र द्वारा जो योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में दी उनसे कई ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कई सारी सुविधाएं देखकर उच्च जीवन जीने के लिए लाभान्वित किया है। जिसमें कई सारी योजना है और हम लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही महिलाओं ने यह बात भी बताई की देश का होने वाला अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने व हम फिर से संकल्पित होकर देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं।

इन केंद्र की योजना पर चौपाल में हुई चर्चा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सशक्त एवं सुरक्षित महिलाएं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.