रितेश गुप्ता/अब्दुल वली पठान@थांदला
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभांवित होने वाले किसानों को तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित कर किसान सम्मान ताम्रपत्र तथा फसल ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये जाना का सिलसिला अब शुरू हो गया है। इस हेतु आज तहसील स्तर पर थांदला तहसील के किसानों को थांदला के मंडी प्रांगण मे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिह (हनी) बघेल, मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मध्यप्रदेश शासन के द्वारा किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। किसान सम्मेलन मे 5 हजार 590 किसानों का 33 करोड 49 लाख से अधिक का ऋण माफ कर माफी प्रमाण पत्र एवं सम्मान ताम्रपत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, सीईओ जनपद पंचायत आरसी हालू, जिपं अध्यक्ष शांति डामोर सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारीमंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मध्यप्रदेश शासन ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के अन्नदाताओं को 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का जो वचन दिया था, उसे निभाया है और किसानों के खाते में राशि जमा होना प्रारंभ हो गई है।
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किए अपने वादे पूरे-
इसी तारतम्य में आज थांदला तहसील में भी आयोजन कर आपको ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। ऋणमाफी के लिए सरकार ने पारदर्शी, सरल प्रक्रिया अपनाई है और किसानों को स्व-प्रमाणीकरण का अधिकार इस योजना में दिया गया है। सरकार ने मात्र 59 दिनों में कई वचनों को पूरा किया है। किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, कन्या विवाह के लिए 51 हजार रुपए 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने जैसे वचनों को तत्परतापूर्वक पूरा किया है। प्रदेश सरकार प्रचार कम काम ज्यादा के मूल मंत्र को दृष्टिगत रख काम कर रही है। किसान का 2 लाख तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है, जो भी नया उद्योग जिले में आएगा 70 प्रतिशत रोजगार जिले के लोगों को देगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बैंक कर्ज भी सरकार माफ करेगी एवं आगे समूह को सरकार द्वारा ही बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा। किसानों के 10 हजार हार्स पावर तक बिजली बिल भी आधा किया जाएगा। अनुसूचित जाति जनजाति के किसान का पंाच हार्स पावर तक का बिजली बिल भी पूरा ही माफ होगा, अब उन्हे बिजली का बिल नही भरना होगा। अब किसान को 2 लाख रूपये तक के कृषि उपकरण खरीदने पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इंदिरा गृह ज्योति योजना में अब बिजली का बिल 100 यूनिट तक सिर्फ 100 रुपए ही देना पड़ेगा। अब पेंशन भी हर माह आपके पास ही आकर दी जायेगी। आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। फिडर सेपरेशन के तहत गांव गांव के हर घर बिजली पहुचेगी एवं आवास निर्माण के लिए अब 2 लाख 50 हजार रूपये दिये जायेंगे और सरकार अपने वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए वचनबद्ध है। सरकार के वचनपत्र में दिए गए सभी बिंदुओं के काम पूरी ईमानदारी के साथ पूरे किए जाएंगे यह भरोसा मैं मुख्यमंत्री की ओर से आपको दिलाता हूं। सरकार के सामने सबसे बडी चुनौती कृषि क्षेत्र का विकास एवं किसानों का कल्याण है। जब तक हमारा किसान मजबूत नहीं होगा, हम मजबूत नहीं होंगे। सरकार किसानों की तरक्की के लिए हर संभव कार्य करेगी।
प्रभारी मंत्री ने की कलेक्टर सिपाहा की प्रशंसा-
प्रभारी मंत्री बघेल ने ऋणमाफी योजना मे कर्मठता से समयसीमा मे कार्य करने के लिए कलेक्टर प्रबल सिपाहा सहित पूरी प्रशासनिक टीम की प्रशंसा की। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियो की भी सहयोग के लिये सहराहना की एवं धन्यवाद दिया। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत हर शहरी युवा को वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिलाया जाएगा। कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसल का किसानो को सही दाम मिले इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। एक हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा, इसके लिए भी योजना लागू की गई है। थांदला क्षेत्र के विकास के लिये सरकार द्वारा पहले से ही कई प्रयास किये गये है और आगे भी क्षेत्र के विकास मे सरकार कोई कमी नही आने देगी। आपकी हर समस्या का समाधान सरकार द्वारा किया जाएगा। किसानों के विकास के मार्ग मे आने वाली हर बाधा को अब सरकार प्राथमिकता से दूर करेगी। कार्यक्रम को विधायक वीरसिंह भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई एवं अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम मे जल संरक्षण तकनीकों के बारे में एमके शर्मा द्वारा विशेष जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम में किसानों को महाराष्ट्र के आदर्श गांव की कहानी भी एलईडी के माध्यम से दिखाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रभारीमंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा हितलाभ का वितरण भी किया गया।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, डॉ. विक्रांत भूरिया, प्रकाश रांका, कांग्रेस प्रदेश सचिव जसवंत भाबर, सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया), कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नगीन शाह, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नप उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद कादर शेख, विकास रावत, लक्ष्मण राठौड़, नंदलाल मेण, राजेश डामर, चेनसिंह डामोर, यामीन शेख, कादर खां, सैयद मोइनुद्दीन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन व ग्रामीण किसान आयोजन में मौजूद थे।
)