‘मैं रहू या न रहूं’ भारत ये रहना चाहिए कि थीम पर हुआ वार्षिकोत्सव

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल के संत श्री आसारामजी गुरुकुल में मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिएष्की थीम पर वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा देशभक्ति व राष्ट्रीयता के भाव को जागृत कर जनसमुदाय को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया। कार्यक्रम में छोटे बच्चो के द्वारा महापुरुषों की जीवंत प्रस्तुति की ग्रामीणों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम को देखने के लिये बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण भी मौजूद रहे। झांसी की रानी एवं वीर शिवाजी की जीवंत प्रस्तुतियों की ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई बनी संतोषी गोहिल ने घोड़े पर सवार होकर अपनी सेना के साथ प्रस्तुति दी एवं वीर शिवाजी बने भावेश मेड़ा ने शिवाजी महाराज के अखाड़े व हिन्दवी स्वराज्य का जीवंत प्रस्तुति दी। विद्यालय के संचालक डॉ जगदीश खतेडिया ने बताया कि विद्यालय के 150 विद्यार्थियों ने लाइट एवं साउंड शो के माध्यम से बाजीराव, स्वामी विवेकानंद, वीर शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन की गाथाओ को दर्शाते हुए 2 घंटे की अनवरत प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत निर्वाण षट्कम से हुई तथा समापन भारत माता की आरती से हुआ। मुख्य अतिथि राजाराम कटारा एवं मेगजी भाई अमलियार रहे तथा अध्यक्षता डॉ भरत भोकण (गुरु गोविंद यूनिवर्सिटी गोधरा) ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वाति शर्मा, अमृत पुरी, रवीना पांचाल, रेणुका नायक, स्वाती, पल्लवी वर्मा, हंसा नायक, जयदीप गुर्जर, रुचिता खतेडिया, हिना नायक ने काफी मेहनत की। कार्यक्रम का संचालन दर्शन कहार एवं शिवम बिल्लोरे ने कियाएएवं आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता खतेडिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.