पटेल पब्लिक स्कूल की सुहानी अग्रवाल-रिया कोठारी ने रचा कीर्तिमान, आल इंडिया रैंक में सुहानी का 23वां स्थान

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
===
द इस्टीट्युट आफ कंपनी सेक्रेटरी आफ इंडिया की फाउंडेशन कोर्स की माह दिसम्बर में आयोजित परीक्षा में पटेल पब्लिक स्कूल की कामर्स की छात्रा सुहानी अग्रवाल ने आल इंडिया कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में आल इंडिया रैंक में 23वा स्थान प्राप्त कर अलिराजपुर एंव जोबट तहसील का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय हैं, कि सुहानी अग्रवाल जिन्होने 12वी की परीक्षा (कामर्स) में भी उच्चतम अंक प्राप्त किये थे।
विद्यालय की एक अन्य छात्रा रिया कोठारी ने भी इस परीक्षा में उच्चतम अंक लेकर सफलता प्राप्त की है। यह समाचार प्राप्त होते ही विद्यालय के प्राचार्य श्री उपाध्याय ने दोनो छात्राओ के पालको को बधाई दी एंव दोनो पालको ने बच्चो की इस सफलता का श्रेय विद्यालय को दिया। प्राचार्य श्री उपाध्याय ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिभाए राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच रही है, यह सभी के सम्मिलित प्रयासो से ही संभव हो सका हैं। छात्राओ की इस सफलता पर सम्पुर्ण विद्यालय परिवार ने हर्ष एंव उल्लास का वातावरण हैं। दोनो छात्राऐं पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल नम्बर प्राप्त करती आयी हैं। विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती सेना महेश पटेल ने छात्राओ एंव उनके माता पिता को बधाई सदेंश देते हुए कहा हैं, कि आल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में छात्राओ का चयन होना अलीराजपुर जिले के लिये गर्व की बात हैं। विद्यालय के चेयरमेन श्री महेश पटेल ने छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एंव साथ ही उन्होने बताया कि विद्यालय में ही अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क मार्गदर्शन की व्यवस्था एंव पुस्तके उपलब्ध करा दी गई है। प्राचार्य श्री कृष्ण चन्द्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि एन.डी.ए. (नेशनल डिफेंस एकेडमी) सी.डी.एस. (कंबाइन डिफेंस सर्विस) एवं ए.एफ.एम.सी. (आर्म्स फोर्स मेडिकल कोर) उपरोक्त सभी परीक्षाएँ अखिल भारतीय स्तर की हैं। जिनसे प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयन होता हैं। श्री महेश पटेल ने पालको को संदेश दिया हैं, कि विद्यालय में ही सभी तकनीकी संसाधन से युक्त नवनिर्मित किड्स झोन का शुभांरभ अतिशिघ्र होने जा रहा हैं, जो कि नवीनतम एंव आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.