रायपुरिया लवेश स्वर्णकार पन्नालाल पाटीदार, अजय पाटीदार
पुलिस के पास नही है किराएदारों की जानकारी कैसे होगा अपराधों पर नियंत्रण की खबर को झाबुआ लाइव ने प्रमुखता से उठाया था । लिहाजा रायपुरिया पुलिस के जवानों द्वारा गुरुवार को कुछ दुकानों पर जाकर जानकरी एकत्रित की गई । प्रकाश राठोड़ ने बताया कि में रायपुरिया का निवासी हु मेरी दुकान के पास मेने एक दुकान किराए पर ली है पुलिस ने आधार कार्ड और जानकारी मांगी है स्थानीय दुकानदारो से जानकारी एकत्रित की जा रही है में यही रहता हूं । ग्राम में कई जगह बाहरी लोग किराए पर मकान लेकर रह रहे है जिनकी जानकारी एकत्रित नही की जा रही है। स्थानीय दुकानदारो से आधार कार्ड मांगे जा रहे है। अशोक,कन्हैया ने बताया कि पुलिस को जानकारी उनकी एकत्रित करना चाहिए जो गांव में बाहर से आकर यहां किराए के मकानों में रह रहे है लेकिन पुलिस द्वारा जानकारी के लिए केवल खानापूर्ति की जा रही है। नगर में किराएदारों की जानकारी एकत्रित करने के लिए मुनादी भी नही करवाई जा रही जिससे लोगो मे किराएदारों की जानकारी देने के लिए जागरूकता आ सके।
)