जलसंकट से निजात दिलाने के लिए महिलाओं ने ग्राम पंचायत का किया घेराव : कलेक्टर को मोबाइल से बताई पीड़ा, चार दिन में समस्या का हल करने का कलेक्टर ने दिया आश्वासन

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
स्थानीय ग्रामवासी पिछले छह माह से जलसंकट झेल रहे हैं, लेकिन उनकी इस ज्वलंत समस्या की ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार को 11.40 बजे ग्राम पंचायत का महिलाओं ने घेराव कर दिया। लेकिन वहां पर कोई भी जिम्मेदार नहीं मिला। इसके बाद महिलाओं ने जनपद पंचायत से ही कलेक्टर प्रबल सिपाहा से मोबाइल पर बात कर अपनी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। महिला आनंदीबेन पंचाल, सविता महंत ने कलेक्टर से मोबाइल पर कहा कि खरडूबड़ी वासी पिछले छह माह से जलसंकट झेल रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सुध तक नहीं लगी और कोई भी प्रयास अपने स्तर पर नहीं किए। आगामी गरमी में पेयजल की समस्या को आसानी से समझा जा सकता है। वहीं पेयजल समस्या के लिए पूर्व में नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाई गई है परंतु जिस नदी पर कुआं बनाया गया है वह पर नदी में पानी रहता है तब पानी मिल जाता है, लेकिन नदी के सूखते ही पानी भी कुएं में खत्म हो जाता है। महिलाओं ने मांग की कि झाबुआ के लिए पानी धमोई तालाब से छोडा जाता हैं तो इस नदी में पानी से गांव वाले को पेयजल के लिए पानी मिल सकता हैं, यहां नवसेरी पर पीएचई विभाग द्वारा ट्यू वेल का खनन किया गया था, जहां कुआं खनन किया है वह सरकारी जमीन है परंतु एक दबंग ने इस जमीन व ट्यूबवेल पर कब्जा जमा रखा है, उक्त दंबग व्यक्ति अपनी मोटर ट्यूबवेल में फंसा देता है और केबल-स्टार्टर चोरी कर लेते हैं। गौरतलब है कि सन् 1990 में सरपंच बाबू डामोर ने नवसरी में सरकारी कुआं बनाया था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मोतीलाल व्होरा ने किया था, लेकिन उक्त कुआं देख रेख के अभाव में सूखता चला गया, लेकिन अगर प्रशासन इस कुएं की ओर ध्यान दे दे और इसे साफ-सफाई करवा दी जाए तो इसमें भरपूर पानी है जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सकता है। महिलाओं की समस्याएं सुनने के बाद कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने उक्त समस्या का जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है। महिलाओं का कहना है कि उनकी समस्या का चार दिन में हल नहीं किया तो वे चक्काजाम करेगी जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.