पद्म कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन की साजिदा शेख ने बीएड में 81 फीसदी अंक अर्जित कर पाया प्रथम स्थान

0

झाबुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर पद्म कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन के समस्त विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी कॉलेज के समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए थे। इस वर्ष घोषित परिणामों के मुताबिक साजिदा शेख ने 81 फीसदी अंक अर्जित कर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया, तो वहीं चंदा यादव ने 80 फीसदी अंक अर्जित कर दूसरा स्थान तथा पूजा भाबर ने 79 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। इन विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में होने वाली उच्च स्तर की पढ़ाई होने के कारण उन्हें अन्य अतिरिक्त पढ़ाई में मेहनत नहीं करनी पड़ी और इसका नतीजा वे टॉपर रहे। संस्था के संचालक तथा स्टाफ सदैव मिलने वाले मार्गदर्शन तथा सहयोगात्मक रवैये के कारण वे इस मुकाम पर पहुंचे। संचालक ओमप्रकाश शर्मा, प्राचार्य जगदीश मेहरा व स्टाफ ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी है। संस्था संचालक ओपी शर्मा ने बताया कि अंचल के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आगामी सत्र में बीएड एवं डीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु संस्था के केशव विद्यापीठ स्थित नगर कार्यालय पर सर्वसुविधा संपन्न मार्गदर्शन केंद्र प्रारंभ किया गया है, जहां प्रवेश से संबंधित समस्त ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन की सुविधा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.