हलमा जागृति यात्रा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत धर्मसभा में बोले कानूजी महाराज- प्रकृति की सौगातों की अनदेखी समृद्धि रोक रही है

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
प्रकृति द्वारा पांच महत्वपूर्ण सौगात दी गई हैं जिनको न केवल सम्हालकर रखना है बल्कि उनकी समृद्धि के लिए हमें लगातार काम करते रहना हैं। इन सभी सौगातों की अनदेखी करना समाज ही नहीं देश दुनिया की समुचित समृद्धि के मार्ग रोक रहा हैं। हमें इन पांच सौगातों जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन को आधार बनाकर इनके संवर्धन से समृद्धि के लिए सतत कार्य करते रहना है। इसी से गांव-गांव में समृद्धि आएगी इन्हीं आयामों से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे आने वाली पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। उक्त विचार आदिवासी संत कानू महाराज सेमलिया ने ग्राम धांधलपुरा में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उल्लेखनीय हैं कि परमार्थ के लिए कार्यरत शिवगंगा समग्र विकास परिषद द्वारा 11 से 28 फरवरी तक झाबुआ-अलीराजपुर जिले में तीन विशाल हलमा जागृति यात्राएं निकाली जा रही हैं। जिनके द्वारा ग्राम जनजागरण सहित स्वाभिमान जागरण का कार्य किया जा रहा हैं। धर्म सभा को शिवगंगा कार्यकर्ता सुरेश जुड़ावरिया ने संबोधित करते हुए कहा शिवगंगा द्वारा करीब 20 वर्षों से झाबुआ अलीराजपुर के 1320 गांव में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक जन.जागरण सामाजिक नेतृत्व का विकास जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। आज इतने वर्षों के प्रयास के बाद वह परिणाम दिखने लगे हैं। लोग अपने गांव सहित स्वावलंबन स्वाभिमान के साथ 110 गांव में पर्यावरण बचाने के लिए माता वन में पौधे लगाकर उनकी रखवाली कर बड़ा करने का संकल्प ले रहे हैं। गांव-गांव में पानी के लिए स्टॉप डेम, तालाब,कंटूर ट्रेंच का निर्माण किया जा रहा है। शिवगंगा गुरुकुल धरमपुरी में हुनर विकास के काम सिखाए जा रहे हैं। मेघनगर में बांस प्रशिक्षण के काम शिवगंगा द्वारा ग्रामीण युवाओं को सिखाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के द्वारा झाबुआ के युवाओं में रोजगार निर्माण सहित समृद्धि के प्रयास हो रहे हैं। धर्म सभा के माध्यम से सभी भाइयों बहनों से आह्वान करता हंू कि अपने समाज व गांव के युवाओं को इस हुनर विकास के कार्यक्रम में भेजें। शिवगंगा द्वारा सामाजिक नेतृत्व का निर्माण भी किया जा रहा हैं।
धर्मसभा में ग्रामीण जनों द्वारा ग्राम विकास व समाज जागरण हेतु संकल्प लिए गए। उनके द्वारा हलमा करने के साथ माता वन बनाने और अन्य अनेक छोटे बड़े कार्यो के द्वारा ग्राम समृद्धि के संकल्प दोहराए गए। इससे पूर्व हलमा जागृति यात्रा के ग्राम प्रवेश पर ग्रामीणों द्वारा परंपरागत तरीकों से यात्रा की अगवानी कर गांव में शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुनिया भूरिया, राखया, सीमा डामोर तुलजापुर, धूमसिंह भूरिया, बाला मीणा, मानसिंह मीणा, कृष्ण, बहादुर डिंडोर, राजेन्द्र डिंडोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.