थांदला। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की साधारण सभा बुधवार की देर शाम स्थानीय महावीर भवन पर संपन्न हुई। सभा का प्रारंभ नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। सभा मे श्रीसंघ के अध्यक्ष राजीव चोरड़िया और सचिव प्रदीप गादिया एवं अन्य पदाधिकारियों का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर श्री संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्वानुमति से श्री संघ के उपाध्यक्ष रमेशचंद सागरमल चैधरी को अध्यक्ष, राजेन्द्र चतरभूज व्होरा को सचिव तथा प्रकाश मांगीलाल शाहजी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। चोधरी श्री संघ के सचिव पद पर भी अपनी सेवाऐं दे चुके है। शेष पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का गठन चयनित पदाधिकारी करेेगे। इस अवसर पर सभा में निवृतमान अध्यक्ष राजीव चैरड़िया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे साधु-साध्वीजी का बहुत आर्शीवाद मिला। श्री संघ के सभी वरिष्ठजनों का और समस्त सदस्यों का भरपुर सहयोग मिला। चोरड़िया ने कहा कि व्यक्ति अपना हित छोड़कर समाज हित को सर्वोपरि रखे तो ही हम समाज को सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान कर सकेंगे। उन्होने अपने दो वर्षीय कार्यकाल में हुए कार्यो का विवरण भी दिया और अंत में सभी से क्षमायाचना की। नवागत अध्यक्ष रमेशचंद्र चोधरी ने अपने प्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आप सबने मिलकर जो मुझे यह जवाबदारी सौंपी है इसका में समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से पुरी निष्ठा के साथ और तन-मन-धन से इसका निर्वाह करूंगा। सभा में दिलीप श्रीमाल, पवन नाहर आदि ने अपने विचार रखे। सभा में बड़ी संख्या में श्रीसंघ के सदस्य उपस्थित थे। सभा का संचालन और आभार श्रीसंघ के निवृतमान सचिव प्रदीप गादिया ने किया। आज मनाया जाएगा ‘‘पक्खी पर्व‘‘ वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा शनिवार को ‘‘पक्खी पर्व‘‘ जप-तप-त्याग -तपस्या व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रावक-श्राविकाऐ उपवास, आयम्बिल, नींवी, एकासन, बीयासन आदि विविध तपाराधना करेंगे। इस प्रसंग पर पोषध भवन पर नवकार महामंत्र के जाप भी होगे। संध्या को 6ः50 बजे से पक्खी प्रतिक्रमण प्रारंभ होगा। पुरूष वर्ग का प्रतिक्रमण पोषध भवन पर व महिला वर्ग का प्रतिक्रमण दोलत भवन पर होगा।
Trending
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया