मेघनगर ;- विगत कई दिनों से मेघनगर में कॉलेज लाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे युवाओ की मेहनत आखिर साकार हो ही गयी lयुवाओ के प्रतिनिधि मंडल ने सभा स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान से इस बारे चर्चा कर विगत कई दिनों से चल रही इस मुहीम के बारे में जानकारी दी और उन्हें 700 पोस्ट कार्ड कॉलेज की स्वीकृति के लिए सौपे l क्षेत्रीय विधायक श्री भाबर ने भी अपने भाषण में मेघनगर के लिए कॉलेज की मांग जोरदार तरीके से उठाकर युवाओ के उत्साह को दुगना कर दिया l l साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष दुबे भी लगातार मेघनगर की इस मांग को लेकर मंच पर उपस्थित प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री चौहान से इस स्वीकृति के लिए सकरात्मत्क प्रयास करते दिखाई दिए l गुरुवार को अपने थांदला प्रवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर के युवाओ और जनप्रतिनिधियों की मांग को मानते हुये हजारो लोगो की उपस्थिति के बीच मेघनगर में कॉलेज इसी वर्ष से शुरू करने की घोषणा कर दी lइस घोषणा का सभा स्थल पर उपस्थित हजारो छात्रों ने तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया l
इनका विशेष सहयोग रहा – विगत कई दिनों से मेघनगर में चल रही इस मुहीम मेंक्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर , जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश दुबे नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बामनिया , वरिष्ट भाजपा नेता पुरषोंतम प्रजापति, सहकारी संस्था मेघनगर के अध्यक्ष संजय श्रीवास , रोटरी के श्री भारत मिस्त्री , जिला महामंत्री राजू डामोर ,पूर्व सरपंच नटवर बामनिया , भाजपाके प्रेम भाबर , मुकेश मेहता , गणेश प्रजापत , कमलेशदातला , सी एम् ओ श्री पाटीदार , प्रेम बसोड , नगर पंचायत के सभी पार्षदों, रोटरी क्लब अपना मेघनगर , सभी पत्रकारों और नगरवासियों का सराहनीय सहयोग रहा l मेघनगरके युवाओ ने इन सभी का आभार माना है l
ये किये थे प्रयास – नगर में इस सौगात के लिए नगर के युवाओ ने 2 माह पूर्व से मेघनगर में कॉलेज लाओ मुहीम शुरू की थी l इसके तहत इन युवाओ ने नगर के हर घर औरस्कुलो में संपर्क कर उन्हें नगर में कॉलेज खुलने से होने वाले फायदों की जानकारी दी तथा सभी से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम इस अनुरोध को लगभग1000 पोस्ट कार्ड लिखवाये l प्रथम चरण में इन युवाओ ने जिला अध्यक्ष भाजपा , क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर , जिला कलेक्टर , नगर पंचायत अध्यक्ष , पार्षद एवं स्थानीय भाजपा के नेताओ साथ साथ पत्रकारों के साथ व्यापक स्तर पर इस मुहीम पर चर्चा कर सहयोग का अनुरोध किया l सभी से सकारात्मक सहयोग मिलने के बाद इन युवाओ ने नगर की सामाजिक व् शिक्षा संस्थाओ के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों से करीब 50 अनुरोधपत्र भी एकत्रित किये गये l इस मुहीम के तहत करीब 300 पोस्ट कार्ड सीधे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पोस्ट किये गये और शेष 700 पोस्ट कार्ड थांदला में सभा स्थल पर युवाओ द्वारा सीधे मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिए गए l इस मांग को नगर परिषद् ने भी अपनी प्रमुख मांगो में शामिल किया l इसके अतिरिक्त इन युवाओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस मुहीम पर प्रतिदिन नयी नयी जानकारी , सुझाव और जनसहयोग देने के लिए अनुरोध किया l मेघनगर में इस मांग के स्वीकृत होने से नगर और आसपास के ग्रामो में उत्साह का माहोल है l
आतिशबाजीऔर अभिनन्दन कर आभार माना मेघनगरको कॉलेज देने की घोषणा होने के बाद जैसे ही क्षेत्रीय विधायक श्री भाबर और जिला अध्यक्ष श्री दुबे मेघनगर के साईं चौराहे पर वरिष्ट भाजपा नेता प्रवीण सुराना के साथ पहुंचे युवाओ ने अंसख्य फूलमालाओ और आतिशबाजी के साथ उनका अभिनन्दन किया और जल्द ही मेघनगर में कॉलेज हेतु स्थान निर्धारण के लिए अनुरोध भी कर दिया lयुवाओ ने इस दौरान नगर के आजाद चौक पर भी जमकर आतिशबाजी की lनगर को ये महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए नगरवासियों ने प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री चौहान , विधायक श्री भाबर , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे , नगर परिषद् ,भाजपा संगठन , स्थानीय भाजपा नेताओ और पत्रकारों का आभार माना है l युवाओ के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है l