योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
सोंडवा तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम भोरण में आयोजित राम कथा मे आज कथा के सातवे दिवस राम जन्मोत्सव मनाया गया। कथा वाचक पंडित अरविंद भारद्वाज ने बताया कि जिनके माता पिता मे अभिमान होता है उनकी संतानों मे भी अभिमान आ ही जाता है।
पायजेब पैर मे क्यो पहनते और टीका सिर मे ही क्यो पहनते हैं। पायजेब हमेशा बजती रही है न चाहने पर भी इस कारण उसको पैर मे पहनते हैं ऐसे ही जो बहू ज्यादा बोलती है उसकी इज्जत कम होती है।
भजनों पर महिलाओं ने खूब आनंद के साथ भक्ति भाव से ठुमके लगाये
दोस्ती जल तथा दूध की तरह होनी चाहिए जो कि एक दूसरे मे समा जाते हैं।जिन कानों से आपने हरि की कथा नहीं सुनी वह कान किसी काम का नहीं है वहीं जिन आखो से आपने भगवान के दर्शन नही किए तो वह आखे मोर पंख पर बनी आखो की तरह है।वह किसी काम की नही है। आपको बता दे की भोरण मे भगवान हनुमान जी की अति प्राचीन मुर्ति विराजीत है।तथा यहा पर गो मुख से पानी सिधे भगवान शिव का जलाभिषेक 24 घंटे करता है।
)