आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला कैंडल मार्च

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है । आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए खवासा में कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च रोग्यादेवी मंदिर से शुरू हुआ जो हनुमान मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शांतिलाल पटेल ने कहा कि पाकिस्तान एक धोकेबाज देश है । हमने उसे सुधारने के पर्याप्त मौके दिए किन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है ।
महेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि ये दिन राष्ट्रीय शोक का दिवस है । इस घटना में भारत मे मौजूद गद्दारों ने अहम भूमिका निभाई है । अब हमें गद्दारों को ढूंढने की आवश्यकता है । हमें अपनी इस देश भावना को लगातार बनाए रखने की आवश्यकता है । कांतिलाल वागरेचा ने कहा कि देश दुःखद घड़ी से गुजर रहा है । पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर गोली का जवाब गोली से देने की मांग सरकार से करते है । बहुत मोके दे चुके है अब कड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है। खवासा के निवासी श्रीनगर में पदस्थ सीआरपीएफ की 119वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर अशोक पाटीदार ने कहा कि पड़ौसी देश के द्वारा ये विपत्ति लाई गई है । साथियों का इस तरह जाना बहुत दुःखद है । अभी तक हमे बंदिश में रहते हुए कार्य करना पड़ता था। कई कानून कायदों ने हमे घेर रखा था। प्रधानमंत्रीजी ने अब हमें खुली छूट दी है । आप लोगों के इस सपोर्ट से हमें काफी मनोबल मिलता है । सैनिक केवल और केवल अपने देश के लिए जीता है देश के लिए मरता है। देशवासियों का सहयोग सैनिको में देशप्रेम के जज्बे को बढ़ाता है । वरिष्ठ पत्रकार हेमंत चोपड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सेना के कार्य मे कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए । सेना को हमेशा खुली छूट मिलनी चाहिए । राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म है। राष्ट्रधर्म नहीं बचेगा तो कोई भी धर्म नहीं बच सकता है । ये हमला केवल सैनिकों पर हमला नही है ये हमारी संस्कृति हमारे मनोबल पर हमला है। ये भारत को गुलामी की ओर धकेलने की सुनियोजित साजिश है। हमे स्वदेशी चीजे अपनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में चीन द्वारा मसूद अजहर को लेकर जो भारत विरोधी चाल चली जा रही है उसके मद्देनजर चीन और चीन की वस्तुओं का भी देशवासियों द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए ।व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा ने कहा कि हमे राजनीति से ऊपर उठ एकजुटता रखने की आवश्यकता है। भारत मे रहकर पाकिस्तान का सहयोग करने वालो को पहचान उनपर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। हमे सैनिकों का मनोबल बढ़ाए रखना है।कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा मे बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्रित हुए और सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान भी हुआ। संचालन मनीष चौहान ने किया।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.