अलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्तटीम आकस्मिक निरीक्षण के दोरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनो के विरूद्ध सात प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने समस्त सात प्रकरणो में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 5 लाख 17 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। अनुसार इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी 8800 रमेश पिता उन्दलिया चोहान निवासी मेहला जिला बडवानी वाहन मालिक पप्पू साहू निवासी अंजड जिला बडवानी को 88 हजार रूपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 1712 बबलू पिता हिरालाल देवका घोडा चैपाटी नई बस्ती वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहन करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी वाहिद पिता लड्डू निवासी मायापूरी जिला धार वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए, ट्रक एमपी 09 एचजी 1712 फिरोज पिता गुलामुस्तूफा निवासी उटावद दरवाजा जिला धार वाहन मालिक शाकिब हुसैन धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीइ 9562 भारत पिता गुलसिह वास्केल निवासी टांडा जिला धार वाहन मालिक मोहन चैहान बाग जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीएफ 7513 सुरेश पिता रमेश निवासी अमझेरा जिला धार वाहन मालिक सरदार मेडा कैशवी तहसील गंधवानी जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है एवं अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 6727 नारायण पिता बद्रीलाल निवासी पिपलिया जिला धार वाहन मालिक मुन्नालाल मण्डलोई अमरिया जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है। खनिज विभाग टीम मे खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चोहान, खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर, का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
Trending
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण
- कपास के साथ लगाए गए गांजे के 158 पौधे पुलिस ने जब्त किए
- एसपी ने थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर, सोनू सिटोले आलीराजपुर थाना प्रभारी बनाई गई
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा