अलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्तटीम आकस्मिक निरीक्षण के दोरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनो के विरूद्ध सात प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने समस्त सात प्रकरणो में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 5 लाख 17 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। अनुसार इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी 8800 रमेश पिता उन्दलिया चोहान निवासी मेहला जिला बडवानी वाहन मालिक पप्पू साहू निवासी अंजड जिला बडवानी को 88 हजार रूपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 1712 बबलू पिता हिरालाल देवका घोडा चैपाटी नई बस्ती वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहन करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी वाहिद पिता लड्डू निवासी मायापूरी जिला धार वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए, ट्रक एमपी 09 एचजी 1712 फिरोज पिता गुलामुस्तूफा निवासी उटावद दरवाजा जिला धार वाहन मालिक शाकिब हुसैन धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीइ 9562 भारत पिता गुलसिह वास्केल निवासी टांडा जिला धार वाहन मालिक मोहन चैहान बाग जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीएफ 7513 सुरेश पिता रमेश निवासी अमझेरा जिला धार वाहन मालिक सरदार मेडा कैशवी तहसील गंधवानी जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है एवं अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 6727 नारायण पिता बद्रीलाल निवासी पिपलिया जिला धार वाहन मालिक मुन्नालाल मण्डलोई अमरिया जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है। खनिज विभाग टीम मे खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चोहान, खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर, का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
Trending
- कुंवारी कन्याओं ने सुयोग्य वर तथा सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना हेतु हड़तालिका व्रत किया
- किसानों की समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली रैली, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- ग्रामीणों ने खुद जुटाई राशि, बना रहे नाले में रोड़ क्योंकि नेताओं ने नहीं सुनी
- एसडीएम ने ग्राम रिंगोल में जनसुनवाई का आयोजन किया, मौके पर किया समस्याओं का निराकरण
- गणेश उत्सव के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल, रंग बिरंगी लाइटों से की जा रही सजावट
- मठमठ में सीनियर बालक छात्रावास का शुभारंभ, 182 बच्चों को मिली साइकिलें
- आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक
- गणेश पंडालों में रात निगरानी के निर्देश, विसर्जन में सावधानी बरतने को कहा
- छकतला बस स्टैंड चौराहा हुआ जलमग्न, लोग परेशान; हो सकता है हादसा
- रामदेव पीर नो नाम सत्य जय बाबा री के जयकारों के साथ निकाली शोभायात्रा