पियुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर, दशहरा मैदान पर पुलवामा मे सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को विद्यालय के भैया/ बहनों एवं आचार्य परिवार द्वारा 42 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजेश जोशी, रजनी भोगे,किशोर शर्मा एवं प्राचार्य बलिराम बिल्लौरे द्वारा शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस आतंकी हमले की घोर निंदा की गई, उन्होंने कहा कि सरहद पार से नौजवानों के ब्रेनवाश करके पाकिस्तान द्वारा ऐसा कृत्य लगातार किया जा रहा है, जो की असहनीय है। अब समय आ गया है, कि पाकिस्तान तथा उसके आतंकी संगठनों को उसी की भाषा में जैसे को तैसा की नीति के द्वारा निपटाया जाए। बिल्लौरे ने बताया की विद्यालय परिवार भारत सरकार से आग्रह करती है, कि शहीदों की शहादत को व्यर्थ में न जाने दिया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायें । अंत में सभी भैया बहनों एवं आचार्य परिवार द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन आचार्य आशीष वाघेला द्वारा किया गया तथा उन्होंने सभी से आग्रह किया गया कि वीर सैनिकों के लिए प्रधानमंत्री कोष में यथाशक्ति अंशदान किया जाए।
)