अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के गोडाउन व दुकान में निरीक्षण पर मिली भिन्नता, मंडी अधिकारियों ने कार्रवाई कर व्यापारियों पर लगाई पैनल्टी

0

रितेश गुप्ता, थांदला
एसडीएम अनिल भाना द्वारा कृषि उपज मंडी समिति थांदला के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के माल गोडाउन एवं दुकान का आकस्मिक निरीक्षण मंडी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भेजकर करवाया गया। इस दौरान व्यापारियों के रिकॉर्ड को मंडी रिकॉर्ड से मिलान करने पर भिन्नता पाए जाने पर मंडी अधिनियम अनुसार 5 गुना मंडी शुल्क मय शास्ति के व्यापारियों से वसूलने की कार्रवाई की गई। मंडी कर्मचारियों ने रमेश भगवानजी थांदला के माल गोदाम एवं दुकान से 26 क्विंटल सोयाबीन तथा 8 क्विंटल मक्का जिस पर दंड सहित 9530 रुपए की राशि इसी प्रकार हो होजेफा केजार भाई थांदला रोड के यहां से सोयाबीन 33.36 क्विंटल जिसकी राशि 10475 रुपए सांवरिया ट्रेडर्स थांदला से कपास 10 क्विंटल, मक्का 5 क्विंटल तथा गेहूं 15 क्विंटल जिसकी राशि 8737 रुपए, देवेंद्र ट्रेडर्स थांदला से सोयाबीन 24.53 क्विंटल जिसकी राशि 8890 रुपए, अभय उदयचंद पीचा थांदला सोयाबीन 63.20 क्विंटल जिसकी राशि 19520 रुपए, नाकोड़ा ट्रेडर्स थांदला सोयाबीन 10 क्विंटल जिसकी राशि 4607 रुपए, मूथा ट्रेडर्स थांदला सोयाबीन 22.90 क्विंटल, गेहूं 5 क्विंटल, मक्का 7.70 क्विंटल जिसकी राशि 9205 रुपये गुना मंडी शुल्क मय सस्ती के जमा कराने के लिए नोटिस दिए गए। अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना ने बताया की भविष्य में भी अनाज व्यापारियों के यहां अवैध अनाज संग्रह का परिवहन करते पाए जाने पर मंडी लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही अनुशासनात्मक सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.