आरक्षक मनोज ने रुपयों से भरा पर्स लौटाया, हुई सर्वत्र प्रशंसा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
ग्राम कापसी जिला धार के रहवासी पन्नालाल तेरसिंह नानपुर के ग्राम वेगड़ी में अपनी बहन नीरू पति रामसिंह से मिलने के लिए बाइक से आए। जब वे बाइक से आ रहे तब उनका पर्स गिर गया। इस पर्स में एटीएम, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस व आवश्यक दस्तावेज के साथ करीब 2200 रुपए नकदी थी। उनका यह पर्स नानपुर थाने के आरक्षक मनोज को मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी के लिए अलीराजपुर लाइव के नानपुर संवाददाता जितेंद्र वाणी से संपर्क साधा और और जितेंद्र वाणी ने सोशल मीडिया से यह जानकारी संबंधित पहुंचाई और आज आरक्षक मनोज ने पन्नालाल को पर्स व सभी दस्तावेज सौंप दिए। इसके बाद पन्नालाल ने बताया कि आरक्षक मनोज की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से वे बेहद ही प्रभावित हुए और उन्होंने उनका पर्स सौंपा जिससे उनके परिवार व सर्वत्र ही पुलिस आरक्षक मनोज की प्रशंसा हो रही है।गौरतलब है कि नानपुर के अलीराजपुर लाइव से जितेंद्र वाणी राज द्वारा कई बिछड़े हुए परिजनों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा से से मिला दिया है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.