अलीराजपुर डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने गुरूवार को अलीराजपुर जिले के ग्राम वास्कल पहुंचकर सालाना 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई देने वाली नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 156 करोड़ 58 लाख की जोबट सिंचाई विस्तार परियोजना का भूमिपूजन किया।
अलीराजपुर नगर को प्रतिदिन 27 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध कराने वाली योजना का किया लोकार्पण
इस दौरान उन्हांेने अलीरापुर नगर को प्रतिदिन 27 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध कराने वाली 18 करोड़ 81 लाख की पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अंतरसिंह आर्य, अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चोहान, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चोहान, अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, सांडवा जनपद पंचायत अध्यक्ष कमल पराड़, एनव्हीडीए के प्रमुख सचिव रजनीश वेश, ग्राम के सरपंच मेहरसिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणो की मांग पर की गई घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्राम वास्कल फाटा मे आयोजित इस कार्यक्रम मे उपस्थित अपार जनसमुदाय की मांग पर क्षेत्र विकास के लिए अलीराजपुर जिले के समस्त मजरो-टोलो को अगामी तीन वर्षो में पक्की सड़क व विद्युत लाइन से जोड़ने, ग्राम पंचायत नानपुर के उपस्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करवाकर बिस्तरो की संख्या बढ़ाने, ग्राम पंचायत छकतला में सामुदायिक भवन एवं मंडी परिसर की बाउंड्रीवाल बनवाने, ग्राम फाटा में बालक एवं बालिकाओ के लिए पृथक-पृथक आश्रम शाला प्रारंभ करवाने, वैगड़ा तालाब एवं उसकी नहरो का पुर्नउद्धार करवाकर 500 हेक्टेयर क्षेत्र में पुनः सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। मामा भरेगा भांजे-भांजियो की फीस इस दोरान उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि आरक्षित वर्ग के जितने भी युवा इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट, आइआइटी में प्रवेश लेंगे उनकी फीस राज्य शासन भरेगी। इसलिए युवा मन लगाकर पढ़ाई करें एवं फीस की चिन्ता उनके मामा अर्थात मुख्यमंत्री पर छोड दे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित समस्त लोगो का हाथ उठवाकर अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजने की शपथ भी दिलवाइ। सिंचाई का जाल बिछा दूंगा सभा में उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अलीराजपुर जिले की ऊंची-नीची जमीन के मद्देनजर उद्वहन सिंचाई योजनाओ के माध्यम से खेत-खेत पानी पहुंचाने हेतु पाइप लाइन का जाल बिछाया जाएगा। इसकी शुरूआत जिले में मां नर्मदा लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद विस्तार माईक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर उन्होने कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ग्राम वास्कल में 156 करोड़ 58 लाख की माईक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री ग्राम वास्कल में 1881 लाख से बनी अलीराजपुर नगर को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना का लोकापर्ण करते। फोटो क्रमांक 7 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की ग्राम वास्कल में आयोजित सभा में उपस्थित अपार जनसमुदाय । फोटो क्रमांक 8 एवं 9 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ग्राम वास्कल में उपस्थित जनसमुदाय को हाथ उठवाकर शपथ ग्रहण करवाते हुये ।