पोलियो रविवार में लापरवाही पड़ेगी भारी, कलेक्टर ने जारी किए सख्त दिशा निर्देश

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः 18 जनवरी को पोलियो रविवार पर जिले के कुल 1 लाख 83 हजार 635 लक्षित बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा बच्चों को केन्द्र पर एकत्रित किया जाये एवं बच्चों को विशेष भोजन आगनवाडी केन्द्र पर दिये जाने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में पोलियो की दवाई पिलाने मे सेवाएं नहीं देने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सेवाएं समाप्त करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा को निर्देशित किया।

जिले के कुल 1 लाख 83 हजार 635 लक्षित बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। 18 जनवरी को बच्चो को बूथ पर दवाई पिलाई जाएगी एवं 19,20 जनवरी को घर घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी। किसी घर मे यदि बच्चा है, एवं उसे दवाई पिलाये बगैर फाल्स रिपोर्टिंग करके उस घर पर पी अंकित किया जाता है,तो ऐसी फाल्स रिपोर्टिंग करने वाले स्वास्थ्य सेवको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मे कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सीएमएचओ डॉ.रजनी डाबर को निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.