झाबुआ Live तत्काल: आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन..? आखिर कब तक भुगतेंगे कंपनी की लापरवाही का खामियाजा..?

0

सलमान शेख, झाबुआ LIVE… 
यदि आप स्टेट हाईवे पर यात्रा करने निकल रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं, क्योंकि हाईवे के दोनों ओर शोल्डर (सडक़ के दोनो ओर मुरम दबाना) नहीं हैं। कहीं गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। मार्ग पर गहरे गड्डे पडऩे का मुख्य कारण आसपास के मूरम डालकर शोल्डरों पर रोलर से दबाई नहीं होना हैं। ऐसे में तेज रफ्तार से क्रासिंग व जल्दबाजी खतरों से खाली नहीं हैं। खासतौर पर थांदला-बदनावर मार्ग के बीच में सडक़ के दोनों ओर बनने वाले शोल्डर की हालत खराब हैं।
सडक़ हादसो के लिए बदनाम हो चुके थांदला-बदनावर स्टेट हाईवे पर एक बार फिर एक युवक काल के गाल में समा गया। थांदला-बदनावर राजकीय मार्ग की हालत खस्ता होती जा रही है। थांदला से पेटलावद और पेटलावद से बदनावर के बीच इस मार्ग पर जगह-जगह छोटे-छोटे गड्डे हो गए है, लेकिन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) योजना के तहत इस राजमार्ग की देखरेख कर रही कंपनी इगलदीप इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का जोर सिर्फ टोल टैक्स वसूलने पर है। राजमार्ग को सुधारने की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे है।
सोमवार रात भी बाइक सवार युवक बलसिंह प्रभु दायमा निवासी ग्राम मोई की पेटलावद मार्ग पर शोल्डर भरे नही होने के कारण बाइक सवार पीछे से आ रहे वाहन को साइड देने के लिए नीचे नही उतर पाया, क्योकि सामने पुलिया भी थी, लेकिन जब तक वह संभल पाता तभी उसे पीछे से क्रासिंग में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना का कारण हाईवे पर शोल्डरो का अभाव होना बताया जा रहा है।
यहां अक्सर होते है हादसे, लेकिन नही किए उचित इंतजामात:
जानकारी के मुताबिक जहां यह हादसा हुआ उस जगह पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है, जिसमें कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़े, लेकिन बावजूद इसके इस स्पाट को कभी चिह्नित नही किया गया और न ही कोई संकेतक लगाए गए। घुमावदार मोड़ होने के कारण इस स्पाट पर सामने से आने वाले वाहन दिखते नही है, जिसके कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते है। इससे पहले इसी जगह पर खुद एक पुलिस जवान अपने परिवार समेत पुल से टकराकर गंभीर घायल हो गये थे।
रोज हजारो गाडिय़ो का रहता है दबाव:
यह मार्ग राजस्थान और गुजरात की सीमा से लगा हुआ है जिसकी वजह से यहां हर दिन हजारो गाडिय़ो का दबाव है। कंपनी ने थांदला-पेटलावद की सीमा भेरूघाट पर टौलटैक्स बैरियर स्थापित किया हुआ है। यहां कंपनी हर दिन टौल टक्स के रूप में लाखो रूपए वसूल रही है।
कई जगह से जर्जर हो चुका है मार्ग:
इस मार्ग पर कई जगह पुलो पर दरारे है और रेलिंग भी खस्ताहाल हो चुकी है। कई जगह पुल में गड्डे हो चुके है। मार्ग पर तेज रफ्तार से गुजरते है और दुर्घटना का शिकार हो रहे है। कई जगह सडक़ की साइडो पर मिट्टी बह जाने से पटरियो जैसी स्थिति बन गई है जिसससे फिसलकर काल के गाल में समा रहे है।
चौकाने वाली बात यह है कि चंद महीनों पहले ही टोल वसूल रही ईगलदीप इंफ्रा प्रालि द्वारा हाईवें की मरम्मत का काम हुआ हैं, इसमें शोल्डर की पूरी तरह से अनदेखी की गई हैं। इन गड्डो का पेचवर्क कर डामर से वापस लेवल करना था, लेकिन ऐसा हो नही पाया। यदि वाहन चालकों ने भी जल्दबाजी में अनदेखी की तो मामला खतरनाक हो सकता हैं। कई जगह से मार्ग ऊपर से उठ गया है। जिसके कारण यहां आए दिन घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे इस मार्ग का निर्माण हुआ है वाहन तेज गति में निकलते है सडक़ के दोनो ओर की साइड पटरियों को नही भरने से लोग हादसे का शिकार हो रहे है। खेर जो भी हो लेकिन फिर स्टेट हाईवे ने एक जिंदगी को निकल ली। हादसे के बाद अब जिम्मेदारो के पास केवल कागजी कार्रवाई करने के अलावा और कोई रास्ता नही बचा।
जैसे ही परमिशन मिलती है शुरू होगा कार्य:
सड़क के पेचवर्क के लिए हमे कहीं से भी परमिशन नही मिल रही है जिसके कारण निर्माण व अन्य कार्य नही हो पा रहे है। हाइवे पर शोल्डर भरने की आवश्यकता है। फिर भी हम कोशिश करेंगे कि अस्थाई रूप से अभी समस्या का समाधान हो जाये।
कवि, मैनेजर, ईगलदिप इंफ्रा प्रालि. कम्पनी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.