शेर-ए-आर्यभूमि पंडित कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से रतलाम में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह
अर्पित चोपड़ा@खवासा
मालव माटी के संत, माँ सरस्वती के वरद पुत्र, शेर-ए-आर्यभूमि पंडित कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से पड़ोसी जिले रतलाम में आगामी माह में होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह है । पड़ोसी रतलाम जिले को एक ही माह में दो भागवत महापुराण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । पहली कथा 7 मार्च से 13 मार्च तक ग्राम नगरा तथा दूसरी कथा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक ग्राम हरथली जिला रतलाम में होगी । कथा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा । नगरा ग्राम रतलाम से खाचरौद रोड पर 4 किमी है जबकि हरथली रतलाम से त्रिवेणी मार्ग पर 2 किमी की दूरी पर स्थित है । दोनों कथा को लेकर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह है । क्षेत्र से कथा श्रवण हेतु हजारों श्रद्धालुओं के कथा स्थल पहुंचने की संभावना है । उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले झाबुआ जिले के खवासा और अलीराजपुर जिले के सोंडवा में “शेर-ए-आर्यभूमि” के मुखारविंद से हुई कथा के दौरान दोनों जिलों के हजारों लोग संतश्री से जुड़े थे । संतश्री की कथा और वाणी से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने अपने जीवन मे अध्यात्म को उतारकर संतश्री की वाणी को आत्मसात किया था ।
)