कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का होगा आयोजन

0
गणेश मंडल की आयोजित बैठक का चित्र
गणेश मंडल की आयोजित बैठक का चित्र

झाबुआ। सार्वजनिक गणेश मंडल की अहम बैठक बुधवार रात्रि में राजवाडा चोक स्थित सत्यनारायण मंदिर पर राजेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री की अध्यक्षता एवं सरंक्षक भागवत शुक्ला महासचिव नानालाल कोठारी, रविराजसिंह राठौर एवं पंडित जयेन्द्र बैरागी की उपस्थिति में आयोजित की गइ। बैठक में समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। आयोजित की गई तीसरी बैठक में 17 से 27 सितंबर तक 11 दिवसीय गणेशोत्सव को भव्य पैमाने पर मनाए जाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की तदनुसार 11 दिवसीय आयोजन में गणेश स्थापना,चल समारोह, गणेश पुराण के आयोजन के साथ ही प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकालीन आरती के अलावा सिहोर जिले की प्रसिद्ध भजन पार्टी मां महिशासुर मर्दिनी भजन संध्या का आयोजन किया जाने पर सहमति व्यक्त की गई। साथ ही कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सारे गामा पा, झाबुआ मोस्ट टेलेंट, बजरंग बाण पाठ, बहु प्रतिक्षित प्रश्नमंच का आयोजन किए जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। वही समिति संरक्षक भागवत शुक्ला के मार्गदर्शन में गणेशोत्सव के दौरान थांदला की प्रसिद्ध गुरूद्वारा भजन मंडली के कीर्तन का आयोजन होगा। वही साजरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रसिद्ध नाटक एक था गधा का मंचन भी किया जाएगा। वही बडवानी जिले की प्रसिद्ध पारायण मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना तय किया गया। 27 सितंबर को राजवाड़ा चोक से विसर्जन समारोह पर आकर्षक झांकिया निकाली जाएगी। समिति के महासचिव नानालाल कोठारी एवं मनीष व्यास के अनुसार बुधवार को आयोजित बैठक में इन कार्यक्रमों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा तथा कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिम्मेदारिया सोंपी जाएगी तथा सदस्यों के सुझावानुसार कार्यक्रम को रोचक एवं दर्शनीय बनाने के लिए भी निर्णय लिए जाएंगे। समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष नीरजसिंह राठोर ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि बुधवार 2 सितंबर को सायंकाल साढे 7 बजे सत्यनारायण मंदिर में आयोजित होने वाली बैठक में सभी सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना सहयोग प्रदान करे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.