फिरोज खान, अलीराजपुर
अलीराजपुर यातायात पुलिस के द्वारा 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत 6 जनवरी को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यातायात पुलिस अलिराजपुर द्वारा पटेल पब्लिक स्कूल, टेलेंट पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिसमें लगभग 550 छात्र/छात्राएं को यातायात नियमों के बारें में प्रभारी यातायात सूबेदार शिवम गोस्वामी व उनकी टीम के अन्य सदस्य सउनि बिहारीलाल वर्मा, सउनि लालसिंह वर्मा, प्रआर भारत, प्रआर ओम नरेश, आर दिनेश, आर दिपेंद्र, आर रोहितदास, आर रामसिंह, आर इमरान, आर अजय एवं बोरखड स्कूल के स्काउट गाइड प्रभारी बद्रीलाल द्वारा यातायात जागरूकता के तहत जानकारी देकर अपील की गई कि अपने रिश्तेदारों को यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की समझाइश दे। वहीं यातायात नियमों का पालन करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, दो पहिया वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट धारण करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। 30वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा शुक्रवार को प्रात: 10 बजे जिला कंट्रोल रूम अलिराजपुर में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें अलीराजपुर के सभी स्कूलों के छात्र/छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतियोगिता में सम्मिलित होनें के इच्छुक छात्र/छात्राएं कलर व पेन साथ में लाए। जानकारी के लिए 9977685190, 9977242795 पर संपर्क कर सकते हैं।
)