भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
बसन्त महोत्सव के उपलक्ष्य में पत्रकार संघ रंभापुर व ग्राम मित्र मंडल के बैनर तले तृतीय अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन 16 फरवरी को रात्रि 9 बजे से राम मंदिर के प्रांगण सदर बाजार मर आयोजित किया जाएगा। कार्य्रकम के संयोजक पंकज रांका व भूपेंद्र बरमंडलिया ने बताया कि बसन्तोत्सव में भारतीय संस्कृति के अनुरूप नवपीढ़ी में साहित्य चेतना जगाने के उद्देश्य से उक्त कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कवि सम्मेलन के सूत्रधार निसार रंभापुरी व संचालक गीतकार कुमार संभव (खरगोन)रहेंगे। कवि सम्मेलन में सतीश सागर (उज्जैन), मीरा दीक्षित हास्य रस (यूपी), चेतन चर्चित लाफ्टर हास्य धमाका (मुंबई), शैलेन्द्र शैलू हास्य पैरोडी गीतकार (चित्तोडग़ढ़), मेहर माही गीत गजल मलिका (बांसवाड़ा) राजस्थान काव्य पाठ करेंगे।उक्त कवि सम्मेलन को लेकर रंभापुर ही नहीं आसपास के क्षेत्र व समीपस्थ गुजरात अंचल में भी काव्य प्रेमियो में उत्साह बना हुआ है जिसमे ग्रामीणजन, डॉक्टर बसन्त सिंह खतेडिया, भारत सिंह सांकला, कमलेश दातला, अध्यक्ष अभय जैन, राजमल पडियार, हितेंद्र खतेडिया, दशरथ क_ा, सरदार भूरिया, ब्रजेश हाड़ा, प्रवीण कठोटा, एवं सरपंच बाबू गणावा ने कवि सम्मेलन सफल बनाने की मांग साहित्य प्रेमियो व क्षेत्र वासियो से की है।
)