बाल कल्याण समिति होटल-किराना व ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर, नोटिस चप्पा नहीं होने पर थमाए नोटिस

0

झाबुआ लाइव डेस्क

बाल कल्याण समिति झाबुआ के निर्देशानुसार आज बाल श्रमिक अभियान के तहत मेघनगर थांदला,पेटलावद में बस स्टेशन चौराहों पर किराना दुकान व चाय की दुकान पर गई जहाँ पर सभी होटलों और गैरेज ईंट भट्ठे का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर बस स्टैंड के पास बाल श्रमिक प्रतिबंधित का नोटिस चस्पा नहीं होने के कारण श्रम विभाग के द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया और 3 दिवस में नोटिस का जवाब श्रम विभाग झाबुआ को प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में बाल कल्याण समिति झाबुआ की  निवेदिता सक्सेना अध्यक्ष,  चेतना सकलेचा सदस्य ,श्रम विभाग के  संजय कलेश श्रम निरीक्षक, व सभी थाना आरक्षकों और चाईल्ड लाइन झाबुआ से समन्वयक, खुश्बु मौर्य काउंसलर, टीम सदस्य, रवि सिंगाड़िया, राहुल चावड़ा, बेनेडिक्ट कटारा, अनिता डामोर संयुक्त दल के साथ बाल श्रम निषेध अभियान के अंतिम दिवस समझाइश ओर दिशा निर्देश बाल श्रमिक मालिको को प्रदान किया गया।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.