कर्जमाफी, बिजली व पेयजल हेतु हैंडपंपों की व्यवस्था की जाएगी : कलावती भूरिया

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक कलावती भूरिया अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से प्रतिदिन क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर रही है व समस्याओं की स्थिति के अनुसार समीक्षा कर उन्हें हल कराने का प्रयास कर रही है। कई स्थानीय समस्याएं वे मोबाइल के माध्यम से विभागीय अधिकारी को बता कर हल कर रही है। हमारे संवाददाता से क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया औपचारिक मुलाकात में बताया कि कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने घोषणा.पत्र अनुसार किये गए वादे व कार्य पूर्ण करने हेतु कृतसंकल्पित है और इस दिशा में सभी विधायक मंत्री आदि भी उन्हीं के निर्देशानुसार अपने अपने क्षेत्र में समस्या अनुसार प्राथमिकताएं तय कर कार्य कर रहे है। क्षेत्र की जनता की सेवा प्रमुख उद्देश्य रखा गया हैए किसानों की कर्ज माफी पर के वादे पर प्राथमिकता से कर्जमाफी का कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से कृषकों के फार्म भरे जा रहे हैं अति शीघ्र ही उन्ही सूचियों के अनुसार कृषकों का कर्ज माफ किया जाएगा। विधायक भूरिया ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या है। किसानों को समय पर पर्याप्त बिजली मिले इस पर ध्यान दिया जा रहा है। बिजली बिल अधिक ना आए तथा वचन पत्र के अनुसार अतिशीघ्र प्रदेश सरकार बिजली बिल हाफ करने पर ध्यान दे रहे हैं। क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पेयजल की समस्या आ रही है हमने चुनाव प्रचार के दौरान जहां जहां मतदाताओं ने हैंडपंपों की मांग रखी थी उन्हें सर्वे करवाकर प्राथमिकता के आधार पर वहां शीघ्र हेण्डपंप खनन करवाये जाएंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व जितने सम्भव हो सके आवश्यक कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद सभी कार्य प्रमुखता के साथ कराए जाएंगे ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.