स्कूल में विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज होने पर ‘यस सर’ की जगह ‘वंदे मातरम’ व जय हिंद बोल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए : निलेश सोलंकी

0

राज सरतलिया, पारा
नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिरंगा मार्च यात्रा निकाली गई जो कि बॉयज हाई सेकेंडरी स्कूल से होली चौक, सदर बाजार से होते हुए बस स्टॉप पर समापन किया गया। जिसमें पारा नगर मे बड़ी संख्या में छात्र ने सहभागिता की। नगर के हाई सेकंडरी स्कूल ग्राउंड एकत्रित होकर वहीं से रैली के रूप में होली चौक, सदर बाजार, होते हुये बस स्टैंड पहुचे जहा पर तिरंगा मार्च का समापन हुआ। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश मंत्री व धार विभाग संगठन मंत्री निलेश सोलंकी द्वारा छात्रों से आह्वान किया व संकल्प दिलाया कि विद्यार्थी अपने स्कूल में उपस्थिति दर्ज होने पर यस सर नहीं बोलकर वंदे मातरम ,जय हिंद के साथ उपस्थिति दर्ज करवाएं। साथ ही सोलंकी ने बताया कि इस देश की आजादी स्वतंत्रता के लिए युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह देश हमें सब कुछ देता है हमें भी देश सेवा के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए कुछ लोग केवल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर ही अपनी राष्ट्रभक्ति देखाते है परंतु अभाविप वर्ष के 365 दिन देशभक्ति के जुनून के साथ राष्ट्र के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित रहते हैं। आज देश में अलग-अलग प्रकार के विचारधारा काम कर रही है जो कहीं न कहीं युवाओं को भ्रमित करने का काम करते हैं अलग अलग जाति समाज के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपूर्ण समाज देश के साथ राष्ट्र के साथ जोडऩे का कार्य कर रही है छात्रों से कहा की देश सर्वोपरि है देश सुरक्षित रहेगा तो समाज भी सुरक्षित होगा जब हमारा राष्ट्र ही असुरक्षित रहेगा तो समाज कैसे सुरक्षित रहेगा। अभाविप के जिला संयोजक व प्रान्त जनजाति छात्र प्रमुख मानसिंह बारिया ने कहा कि हमें अंग्रेजों ने उनकी शिक्षा पद्धति हम पर थोप दी जो पढ़ाया जाना चाहिए वह हमें पढ़ाया नहीं जाता और पढ़ाया क्या जाता है ‘ए फॉर एप्पल’ बी फॉर बॉल, अगर इसकी जगह हमें फॉर अंबेडकर, बी फॉर भगत सिंह और सी फॉर चंद्रशेखर आजाद पढ़ाया जाता होता तो आज देश के यूनिवर्सिटी जेएनयू में देश विरोधी नारे नहीं लगते इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिन छात्र युवाओं की 18 वर्ष आयु हो चुकी है वैसे युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आह्वान किया। साथ ही देशहित, राष्ट्रहित में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा है। रामा विकास खंड संयोजक कहा की हम सभी समाज के साथ एक साथ रहकर आगे बढ़ेंगे बिना किसी भेदभाव के आगे बढऩे के लिए संपूर्ण समाज का सहयोग चाहिये किसी एक समाज से हम आगे बढऩे में सफल नही हो सकते। इस अवसर पर जिला जनजाति प्रमुख पवन परमार, जिला मीडिया प्रमुख बुरहान बंगड़वाला,अजमेर सिंह बघेल, कमलेश मावी, तानसिंह डामोर, हेमंत मोहनिया, भारत डोडवा, राजेश चौहान आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार भारत गुर्जर ने माना ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.