0

[5:16 PM, 1/29/2019] Mayak Vish Ambua: कर्जमाफी बिजली तथा पेयजल हेतु हेण्डपम्पो की व्यवस्था प्रमुखता के साथ की जा रही है -सुश्री भूरिया

आम्बुआ (आलिराजपुर) विधानसभा क्षेत्र जोबट की युवा विधायक कलावती भूरिया जो कि अभी अपने ग्रह ग्राम मोरडूडिया में रह रही है उनके निवास पर सुबह से ही विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की भीड़ जुट जाती है वे सभी की बातें ध्यान से समय देकर सुनती है तथा समस्याओं की स्थिति के अनुसार समीक्षा कर उन्हें हल कराने का प्रयास करती है कई समस्याएं वे मोबाइल के माध्यम से विभागीय अधिकारी को बता कर हल करा देती है तथा जो जटिल होती है उन्हें नियमानुसार कार्यवाही कर हल कराने का प्रयास करती है

हमारे आम्बुआ प्रतिनिधि ने 27-01-19 को क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया से अपने निवास पर औपचारिक मुलाकात की तो यह पूछने पर कि क्षेत्र में अभी किन प्राथमिकताओं को लेकर आप कार्य कर रही है पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री जी कार्य पूर्ण करा रहे हैं हम सभी विधायक मंत्री आदि भी उन्हीं के निर्देशानुसार प्राथमिकताएं तय कर कार्य कर रहे क्षेत्र की जनता की सेवा प्रमुख उद्देश्य रखा गया है किसानों की कर्ज माफी पर कार्य चल रहा है ग्राम पंचायतों के माध्यम से कृषकों के फार्म भरे जा रहे हैं अति शीघ्र ही उन्ही सूचियों के अनुसार कृषकों का कर्ज माफ किया जाएगा

 भुरिया ने आगे बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या है किसानों को समय पर पर्याप्त बिजली मिले इस पर ध्यान दिया जा रहा है बिजली बिल अधिक ना आए तथा वचन पत्र के अनुसार अतिशीघ्र मुख्यमंत्री जी हाफ (आधा) करने पर ध्यान दे रहे हैं क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पेयजल की समस्या आ रही है हमने चुनाव प्रचार के दौरान जहां जहां मतदाताओं के हेण्डपंपों की मांग रखी थी उन्हें हमने तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया था प्राथमिकता के आधार पर वहां अतिशीघ्र हेण्डपंप खनन कराए जाएंगे उसके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं तथा फरवरी तक हेण्डपम्प खनन होने लगेगे बहुत कुछ कार्य लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व कराने का प्रयास किया जा रहा है लोकसभा चुनाव के बाद सभी कार्य प्रमुखता के साथ कराए जाएंगे

हमारे प्प्रतिनिधि ने देखा कि विधानसभा क्षेत्र सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता तथा मतदाता अपनी समस्या लेकर उनसे मिलने आते रहे हैं श्री भूरिया बड़े आत्मीयता के साथ सभी की बातें ध्यान से सुनकर उन्हें अतिशीघ्र हल कराने की बात कहती रही तथा कुछ समस्याएं तत्काल हल भी कराती रही वैसे वह अपने ग्राम में कम ही रहती है तथा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर निकल जाती है तथा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर प्रमुखता के साथ कार्य पर जोर दे रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.