पियुष चन्देल, अलीराजपुर
पेन्शनर्स एसोसिएशन म.प्र. भोपाल की जिला शाखा आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री प्रतापसिंह सिसौंदिया ने बताया कि प्रान्ताध्यक्ष के आव्हान पर पेन्शनरों का ज्ञापन सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम पूरें प्रदेश में तहसील व जिला स्तर पर देने का कार्यक्रम रखा गया था, जिसके तहत तहसील जोबट एवं चन्द्रशैखर आजाद नगर में एसडीएम तथा जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सिसौंदिया के नेतृत्व में कलेक्टर शमिमुद्दीन को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष सिसौंदिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में पेन्शनर्स के संबंध में दिये गये वचनों को मुख्यमंत्री म.प्र. शासन ने उनके द्वारा वचन पत्र के अनुसार सभी वचनों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, इसलिए उन्हें स्मरण कराने हेतू ज्ञापन दिया गया। पेन्शनर्स के संबंध में निम्नलिखित वचन दिये गये है :-
सभी पेन्शनर्स को सातवें वेतनमान के अनुसार 01/01/ 2016 से 31/03/2018 तक का भुगतान किया जायेगा तथा एरियर्स दिया जाएगा।
सभी पेन्शनर्स को रू. 1,000/- चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा।
वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत पेंशन की बढ़ोत्तरी होती है, परन्तु वचन पत्र में वचन दिया गया है कि 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेन्शनरों को 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्राप्त होगी।हमारा मंहगाई भत्ता जनवरी 2018 में स्वीकृत 2 प्रतिशत के हिसाब से एवं जुलाई 2018 में स्वीकृत 2 प्रतिशत के हिसाब से कुल 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता हमें कम मिल रहा रहा है, इसे अतिशिघ्र हमारी पेंशन राशि में जोड़ने का आदेश प्रसारित करने का कष्ट करें।
पेंशनर्स संघ ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से यह निवेदन किया है, कि वचन पत्र के अनुसार हमारी उक्त मॉंगो की पूर्ति हेतु शीघ्र अतिशिघ्र शासनादेश प्रसारित करने का कष्ट करें। वचन पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है, कि सभी पेन्शनर्स की मॉंगे एक माह की समयावधि में पूरी की जाएगी। और एक माह बीतने को है, अतः इस संबंध में शिघ्र कार्यवाही अपेक्षित है।
ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से पेन्शनर्स नटवरसिंह सिसौदिया, नरेन्द्रसिंह तॅवर, एचव्हिएस मूर्ति, सूर्यकान्त उपाध्याय, एएम शैख, अरविन्द गेहलोत, बाबुलाल चौहान, ईजी सिंह, विश्वनाथ राम, अनन्तराम मिश्रा, सरदारसिंह तॅवर, भेरूसिंह चौहान, अब्दुल मजिद, शमशैर खॉ, लक्ष्मणप्रसाद चौरसिया, विजयसिंह वाघेला, केसी सिकरवार, विरेन्द्र चौहान, जीएल भाटिया, रवीन्दसिंह भाठी, सुभाष परिहार, अतुल कुमार भूरिया, रणजीतसिंह पवॉर, सुभाष चौहान, जोगेन्द्र पवॉर, छोटेलाल मोदी, सुभाषचन्द्र वर्मा, चन्द्रशैखर शर्मा, अशोक कुमार विश्या, रमेशचन्द्र राठौर, डांगरचन्द शिंदे, आरएस वाघेला, डीएस वाशेला, सुंदरलाल वसुनिया, श्रीमति रमा कनेश, खजीमबी शैख आदि उपस्थित थे।
)