बाल कल्याण समिति ने रेस्क्यू टीम बनाकर होटल-ढाबों नाबालिगों से काम करवा रहे संचालकों को थमाए नोटिस

0
झाबुआ लाइव डेस्क-
सोमवार को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार झाबुआ में बाल श्रमिक के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमे श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में अभियान की शुरुआत बस स्टैंड परिसर से की गई जहां पर सभी होटलों में रेस्क्यू किया गया और रेस्क्यू टीम द्वारा सभी होटलों में बाल श्रमिकों को न रखने की सलाह दी गई एवं अपनी होटल पर बाल श्रमिक प्रतिबंधित का नोटिस चस्पा किये जाने की सलाह दी गई। जिस होटल में बाल श्रमिक का नोटिस चप्पा नहीं होने के चलते शिव रेस्टोरेंट बस स्टैंड, निलेश रेस्टोरेंट बस स्टैंड, मटन शॉप, नगर पालिका कॉम्प्लेक्स, रूपश्री आजाद चौक, आशाश्री राजवाड़ा, नीलकंठ रेस्टोरेंट सब्जी मंडी एक्सिस बैंक के निकट को नोटिस देकर तीन दिन में रिपोर्ट श्रम विभाग में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं इन रेस्टोरेंट में काम करने वाले नाबालिगों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.