पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया

0

मुकेश परमार, क्राइम रिपोर्टर
अलीराजपुर जिले के जोबट थाने पर पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सुरेश झंझाडे पर कल देर शाम धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के जामनिया भुतिया अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए पहले टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया तथा उसके बाद उन्हें जोबट के मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया, यहां उन्हें लगी चोटों को देखते उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है। इस मामले में पता चला है कि जोबट थाना क्षेत्र के पहाडिय़ा गांव में टांडा थाना क्षेत्र के जामनिया भुतिया गांव की कोई लडक़ी प्रेम प्रसंग के चलते आई गई थी, और जामनिया भुतिया गांव के लोग बदले में पहाडिय़ा गांव में लडक़े पक्ष के किसी शख्स को उठाकर ले गए थे जिसका शिकायती आवेदन जोबट थाने पर दिया गया था। प्रधान आरक्षक सुरेश उस आवेदन को लेकर पीडि़त पक्ष के साथ एक जीप में जामनिया भुतिया गांव चले गए, वहां पर लौटते वक्त उनकी जीप को रोका गया रोकने के बाद जब हेड कॉन्स्टेबल नीचे उतरे तो उन पर हमला कर दिया गया। सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में खुद पीडि़त सुरेश झंझाड़े एफआईआर दर्ज करवाने को तैयार नहीं है और एफआईआर दर्ज न करने की वजह भी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन घायल सुरेश झंझाडे ने टांडा पुलिस को यह लिखकर दिया है कि वह गिरकर घायल हुए हैं और चोटे उन्हें गिरने से लगी है। वहीं पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि यह जानलेवा हमला था और इस हमले को झेलने के बाद प्रधान आरक्षक सुरेश पूरी तरह डर व सदमे में है जिसके चलते वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
)
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.