प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों ने दी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण बचाने का संदेश

0

गगन पांचाल, कल्याणपुरा
गणतंत्र दिवस की प्रभात फेरी में कन्या स्कूल की छात्राओं ने नवाचार किया। प्रभातफेरी में पर्यावरण से सम्बन्धी बचाव संदेश के साथ ही बेटी है तो कल है एवं पड़ेगी बेटी तो आगे बढ़ेगी बेटी एवं महिला शक्तिकरण जैसे संदेशो की तख्तियां लेकर चल रही थी। साथ ही आगे आगे कुछ बालिकाए अपने सिरों पर हरी घास की गठरी लेकर चल रही थी और पीछे-पीछे एक मिनी ट्रैक्टर में भारत माता की प्रतिमूर्ति बन बालिका चल रही थी एवं कोई बालिका डॉक्टर की वेशभूषा में तो कोई आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में देशभक्ति के नारे के साथ महिला शक्तिकरण के नारे पर्यावरण बचाने के लिये अपनी ओर से लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रही थी उनके साथ पूरी कन्या शाला में पडऩे वाली बालिका और स्कूल का स्टाफ साथ साथ चल रहा था। नागरिकों ने जैसे ही देखा तो अपने आप को कन्या शाला की छात्राओं की तारीफ करने से नही रोक पाए फेरी ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची जहां सरपंच द्वारा झंडा वंदन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.