झंडावंदन के बाद निकली प्रभातफेरी, समारोह में दी प्रस्तुतिया,  शिक्षकों का भी हुआ सम्मान ग्राम विकास पर भी हुई बात :-पढ़िए पूरी खबर

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार/पन्नालाल पाटीदार 

प्रतिवर्ष अनुसार हायर सेकंडरी स्कूल से बच्चो की प्रभातफेरी शुरू हुई झाबुआ चौराहे पर पंचायत की और से ढोल ओर बैंड की व्यवस्था के बीच देश भक्ति के गीतों के साथ प्रभात फेरी आगे बड़ी,पंचायत भवन पर जनमण गण के बाद सरपंच सुखराम मेड़ा ने ग्राम पंचायत भवन पर झंडावंदन किया। फ़िर प्रभात फेरी पूरे ग्राम में होते हुवे बालक प्राथमिक स्कूल पहुची ठंडी हवा और कड़कड़ाती ठंड में भी बच्चो का उत्साह कम नही हुवा । समारोह की शुरुवात हुई समारोह के अध्यक्ष पूर्व सरपंच लालसिंह चौधरी, मुख्य अतिथि पूर्व उपसरपंच ठा मनोहरसिंह राठौर,विशेष अतिथि अनिल मुथा,प्राचार्य सुमन्कान्त वार्ष्णेय थे । ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा,उपसरपंच महेंद्र लाला, सचिव मांगीलाल बिलवाल, रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी तथा समस्त पंचों ने अतिथियों का फूलमाला से स्वगत किया । उसके बाद छोटे बड़े बच्चो ने देशभक्ति से भरपूर गीत भाषणों की प्रस्तुति दी । सरस्वती शिशु मंदिर के बालक बालिकाओं ने भी पीटी तथा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । बच्चो की इन प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले शिक्षकों का ग्राम पंचायत ने शाल श्रीफल ओर प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया । उसके बाद कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरुष्कार दिए गए। गौरतलब है की ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 10 वी ओर 12 वी में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी को 3100 ओर 5100 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाता है लेकिन इस बार कक्षा 5 वी ओर 8 वी के विद्यार्थीयो के लिए सबसे ज्यादा अंक लाने वाले को विद्यार्थी के लिए 1100 ओर 2100 रुपये का नगद पुरुस्कार 15 अगस्त के समारोह के दौरान विद्यार्थीयो को दिए जाएंगे। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधीत किया अनिल मुथा ने कहा कि 10 वी 11 वी ओर 12 वी के युवा छात्र मोबाइल का उपयोग ज्यादा करने लगे उन्होंने इन छात्रों से कहा कि ये बुराई जो आजकल आ रही है वह सब इस मोबाइल की ही देन इस उम्र में इसके इस्तेमाल से आपकी शारीरिक और बौद्धिक विकास नही हो पाता। समय आने पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने ग्राम पंचायत से निवेदन किया कि ग्राम पंचायत को ऐसे लोगो का भी सम्मान करना चाहिए जिन्होंने ग्राम के विकास में अपना योगदान दिया है । कार्यक्रम को संबोधीत करते हुवे पूर्व सरपंच लालसिंह चौधरी ने कहा कि ग्राम में अच्छा विकास हो रहा है ग्राम पहले से स्वच्छ सुंदर बन रहा है आगे भी इसी तरह के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने की बात कही । कार्यक्रम को संबोधीत करते हुवे उपसरपंच महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर ने सभी को पर्व की बधाई देते हुवे कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति भावना जागृत करना है । सभी धर्म के लोगो को मिलकर अपनी भारतीयता को जीवित रखना है उन्होंने कहा कि रायपुरिया में कन्या हाई स्कूल की मांग लंबे समय से है प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार मेने विधायक महोदय से यह मांग रखी है विधायक वालसिंह जी इस मांग को शिक्षा मंत्री के समीप रखेंगे और में आप सभी को आश्वस्त करता हु की जल्द से जल्द कन्या हाई स्कूल की सौगात रायपुरिया को मिलेगी। सरपंच सुखराम मेड़ा ने संबोधीत करते हुवे कहा कि ग्राम पंचायत 10 वी ओर 12 वी में प्रथम आने वाले स्टूडेंट को नगद राशी इसलिए देती है कि बच्चे देश का भविष्य है भारत की नींव है ये बच्चे मजबूत होंगे तो उनकी मंजिल आसान होगी उन्होंने बच्चो को कहा कि मेहनत करो खूब पढ़ाई करो । उन्होंने ग्राम विकास पर भी बात करते कहा कि देश के पीएम नरेन्द्रजी मोदी भारत को स्वच्छ देखने का सपना लिए हुवे है रायपुरिया में भी कचरा वाहन की सुविधा है आप सभी ग्रामवासी स्वच्छता अभियान में सहयोग कीजिए ग्राम स्वच्छ होगा तो बीमारियां नही होगी । उन्होंने अपने कार्यकाल के हुवे महत्वपूर्ण कार्य सर्वसुविधा युक्त पंचायत भवन,पंचायत कॉम्प्लेक्स नाली निर्माण,सीसी रोड ,रावण दहन कार्यक्रम शुरू किया के बारे में बताया उन्होंने कहा कि वार्ड 9 में सीसी रोड ओर नाली बन चुकी है आगामी उनकी योजना है कि नाले पर एक रपट बन जाए जिससे स्कूल जाने आने वाले स्टूडेंट को भीड़भाड़ वाले मार्ग से न जाते हुवे इस मार्ग से जाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि श्रेयष स्कूल से सिर्वी मोहल्ले तक सीसी रोड नागूसिंह भुरीया के घर से नाली तक शंकर मंदिर के पीछे से 300 मीटर नाली वार्ड 1 में नाली का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र शुक्ला तथा आभार नाथूलाल पाटीदार ने माना कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अतिथियों को स्वल्पाहार बच्चो लिए मिठाई तथा समूह की ओर से खीर पूड़ी भोजन की व्यवस्था की गई ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.