आपको गैस सिलेंडर चाहिए तो यह ख़बर जरूर पढ़िए

- Advertisement -

अलीराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः जिले में गैस सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपना गैस कनेक्शन डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) सब्सिडी योजना के तहत आधार से लिंक के निर्देश अनेक बार दिए गए है। इसके बाजवूद उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन को बैंक खाता से लिंक नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ने उपभोक्ताओं को निर्देशित किया है कि वे अपना कनेक्शन एक सप्ताह के अंदर बैंक खाते से लिंक कराना सुनिश्चित करें अन्यथा गैस सिलेंडर प्रदाय नहीं किए जाएंगे। उन्होंने गैस एजेंसी के संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से कराए अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

बाजार मूल्य का घरेलू गैस सिलेण्डर लेना होगा:

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुमन ने बताया कि डीबीटीएल (डायरेक्टर गैस सब्सिडी) का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओ को मिलेगा जिन्होंने अपना गैस कनेक्शन एवं बैंक खाता दोनों आधार नम्बर या खाते से लिंक करवा लिया हैं। अन्यथा बाजार मूल्य का घरेलू गैस सिलेण्डर लेना होगा। इस संबंध में जिले के समस्त घरेलू गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे संबंधित गैस एजेंसी से तत्काल सम्पर्क करें एवं अपना गैस कनेक्शन, बैंक खाते/आधार नम्बर यदि हो तो लिंक करवा लें।

गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता संबंधित गैस एजेंसी संचालक को गैस कनेक्शन की डायरी, बैंक खाता क्रंमाक जिसमें सब्सिडी प्राप्त करना चाहता हैं, बैंक पास-बुक एवं यदि आधार कार्ड हो तो उसकी छायाप्रति तत्काल उपलब्ध कराये। गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ता से निर्धारित फार्म भरवायेंगे एवं उनकी ऑन-लाईन पोर्टल पर एन्ट्री करेगें। जिनके पास आधार कार्ड नम्बर हैं, गैस एजेंसी संचालक ऐसे उपभोक्ताओं से निर्धारित फार्म भरवायेंगे तथा उपभोक्ता ऐसे फार्म बैंक पास-बुक, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित संबंधित बैंक शाखा में स्वयं जाकर जमा करायेगें।