दिशा कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए सांसद भूरिया व विधायक पटेल-भूरिया ने दिए निर्देश

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
जिला विकास समन्वय एव अनुश्चवर कमेटी (दिशा) की बैठक में सांसद कान्तिलाल भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर शमीम उद्दीन, विधायक अलीराजपुर मुकेश पटेल, विधायक जोबट कलावती भूरिया की उपस्थित में बैठक में रेलवे अधिकारी ने कहा कि 20 फरवरी तक छोटाउदयपुर से अलीराजपुर तक रेलवे का काम पूरा करने का लक्ष्य की बात कही। उसके बाद एक ट्रेन की 50 किलोमीटर रफ्तार से ट्राइल की जाएगी। अलीराजपुर से जोबट तक का काम चालू है। वही जोबट विधायक ने कहा कि डेकाकुंड गांव में जमीन अधिग्रहण मुआवजा कम मिला है, जिस पर रेलवे अधिकारी ने कहा कि जोबट एसडीएम द्वारा मुआवजा दिलवाया गया है। उसके बाद भी मुआवजा को दिखवाने की बात कही गई। साथ ही कलावती भूरिया ने आंबुआ से भाबरा सडक का काम घटिया हुआ है, जो अभी से उखड़ रहा है। साथ ही साइड पट्टी मुर्रम की जगह से मिट्टी से साइड पट्टी भरी गई। साथ ही विधायक सांसद भूरिया ने बैठक में कहा कि रेत से भरे बडे टाले दो नंबर में इन्दौर जा रहे है व पंचायत के काम के रेत के ट्रैक्टर पकड़ रहे है, जिसे लेकर सांसद भूरिया ने भी खनिज अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी व्यवस्था मे सुधार करे। साथ ही विधायक कलावती भूरिया के बरझर भ्रमण के दौरान बडगांव मे ग्रामीणों द्वारा बडग़ांव शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन की शिकायत मिली। इस पर सांसद भूरिया ने सम्बन्धित अधिकारी को जानकारी दी थी, जिसे अधिकारी के द्वारा हटाने के आदेश भी हो गये पर सेल्समैन अन्य को चार्ज नहीं देने कि बात कही। साथ ही सांसद भूरिया व विधायक महेश पटेल ने ऋणमाफी मे सीसीबी बैंकों से फजी कर्ज वाले प्रकरणों को गंभीरता से जांच करने कि बात कही, जबकि हितग्राहियों ने लोन ही नही लिया ओर आज हजारो रुपये कि कर्जमाफी मे लिस्ट में नाम आ यहा है। साथ ही विधायक मुकेश पटेल ने स्वास्थ विभाग, पीएचइ, विधुत मंडल विभाग की समस्या को लेकर अवगत कराकर सम्बन्धित अधिकारी को समस्या हल करने को कहा। इस बैठक मे विशेषकर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, एडीएम सुरेशचन्द वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, विधाक महेश पटेल, ओम प्रकाश गुप्ता व सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.