थांदला विधायक का तुगलकी फरमान, अपने विधानसभा क्षेत्र प्राचार्यों को भेजी अपनी समर्थकों की सूची और लिखा गणतंत्र दिवस पर इनसे करवाओ झंडावंदन

0

दिनेश वर्मा/मुकेश परमार, झाबुआ लाइव
कहते हैं सत्ता साथ आती है तो उसकी बुराइयां भी साथ लेकर आती है और इन बुराइयों में प्रमुख बुराइ होती है सत्ता का अहंकार। झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया भी इस अहंकार से नहीं बच सके बल्कि उन्होंने तो अपने लेटर हेड पर यह अहंकार दिखा दिया। दरसअल, हुआ यूं कि कल गणतंत्र दिवस मनाया जाना है, जिसके तहत सभी स्कूलों में झंडावंदन के कार्यक्रम होंगे। विधायक साहब ने बकायदा अपने लेटर पेड पर थांदला विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सभी हाईस्कूलों एवं हायर सेकंडरी के प्राचार्यों को लिखित में निर्देश दिए हैं कि उनकी संस्थाओं में झंडावंदन का कार्यक्रम किन-किन लोगों से करवाया जाएगा। पत्र में विधायक ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि इन नामों को उनके द्वारा अधिकृत किया गया है, और वे जनप्रतिनिधि इसलिए उनसे ही झंडावंदन करवाया जाए। लेकिन जो नाम दिए गए हैं कि उनमें 70 फीसदी ज्यादा लोग जनप्रतिनिधि न होकर कांग्रेस के स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता है।

पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वाइरल-
थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में जो दो पत्र झंडावंदन को लेकर जारी किए हैं वह पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं क्या कांग्रेस के विधायकों को यह भी नहीं पता कि ऐसे निर्देश देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। गौरतलब है कि नियमानुसार संस्था प्रमुखों को यह अधिकार होता है कि वह अपनी संस्था में झंडावंदन या तो खुद करे या किससे करवाना है यह तय करे। लेकिन यहां पर विधायक ने नियम के खिलाफ जाकर प्राचार्यों को अपने लेटर पेड पर निर्देश जारी किए हैं, जो कि अवैधानिक है।

मामले में यह बोले जिम्मेदार-
कलेक्टर, प्रबल सिपाहा : 26 जनवरी हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसमें स्थानीय स्तर पर जो भी संस्थाए है वहां पर सभी का स्वागत है, की इसमे शामिल हो और संस्थाओं का अपना ये दायित्व है और अपना विवेकाधिकार है कि किसको वो अपना मुख्य अतिथि बनाये ए इस मामले में जांच करवाता हूं।
विधायक, वीरसिंह भूरिया :
नहीं जो जनप्रतिनिधि है वो लोग वहां पर सम्मान के साथ बैठे वो अपने अपने क्षेत्र में झंडावंदन का जो कार्यक्रम है उसमें शामिल हो और इस राष्ट्रीय पर्व में भाग ले, ये हमने किया है। राष्ट्रीय पर्व के कांग्रेसीकरण का सवाल ही कहां उठता है। वही कांग्रेस कांग्रेसीकरण का सवाल नहीं उठता है जनप्रतिनिधि वो भी आये सामान के साथ बैठे जैसे कि यहां पर जनपद अध्यक्ष है वो भी यहां पर आए, हमने उसको कहा रोका है। जनप्रतिनिधि में भाजपा-कांग्रेस का सवाल कहा उठता है, सभी सरपंच अपने अपने पंचायत में झंडावंदन करेंगे।

दौलत भावसार, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी :  देखिये कांग्रेस के जनप्रतिनिधों विधायक और सांसद सत्ता के मद में मदहोश हो गए है और वे अलोकतांत्रिक कदम उठाने को आतुर है। इसका ज्वलंत उदाहरण है गणतंत्र दिवस पर कोई भी सरकारे रही है, किसी ने भी इसका कांग्रेसीकरण या भाजपाई करण नहीं किया है, परंतु झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा में गणतंत्र जैसे राष्ट्रीय पर्व का कांग्रेसीकरण करना,जबकि उसके अधिकार नही है, अधिकारी क्षेत्र आउट ऑफ वे में जाकर इस प्रकार का पत्र जारी किया है। मेरे पास एक भाजपाई सरपंच का फोन आया था कि वहां पर हारे हुए कंग्रेस के सरपंच को झंडावंदन के लिए कहा है वहां इस बात को लेकर विवाद भी हुआ है। ये जो कदम उठाया है इस बात को लेकर हमने पहले भी बताया था कई बार जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है, तब से जिले में जिला प्रशासन का कांग्रेसीकरण हो रहा है। यह इसका ज्वलंत उदाहरण है।

राजेश बसोड़, प्राचार्य हाईस्कूल :  कल जनप्रतिनिधि द्वारा झंडावंदन किया जाएगा। विधायक के निर्देशानुसार यह है कि माननीय वीरसिंह भूरिया विधायक आदेश दिया है कि जनप्रतिनिधि द्वारा ध्वजारोहण करवाया जाए, उन्होंने पप्पू सहलोत को यहां निर्धारित किया वे कोई जनप्रतिनिधि है, पड़ का पता नही है। ये कोई जनप्रतिनिधि है।

मनोज पाल, प्रभारी प्राचार्य हायर सेकंडर रंभापुर :  सभी तैयारियों को लेकर सभी को निर्देश दे दिए है कि कौन क्या काम देखेगा। अब विधायकजी से एक लेटर प्राप्त हुआ है उसमें ध्वजारोहण के लिए गांव डॉ बसंत सिंह खतेडिया का नाम प्रभावित हुआ है और उनको भी सूचना हो गयी है वहां से

बापूसिंह डामोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयस : राष्ट्रीय पर्वों पर परंपराओं को इस तरह के पत्र द्वारा प्रभावित करने की कोशिशों का हम विरोध करते हैं और जयस इस तरह के पत्रों द्वारा दबाव में लाने की राजनीति का विरोध करता है।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.