भाजपा जिला मंत्र डावर ने ग्रामीणों को व्यवसाय के लिए किराना सामग्री वितरित कर दिलाया शराब व्यवसाय-सेवन न करने का संकल्प

0

राज सरतालिया, पारा
पलासडी में शराबबंदी में सहयोगी महिलाओं को व्यवसाय हेतु किराना सामग्री वितरित की समीपस्थ ग्राम पलासड़ी में बुधवार को ग्राम के सरपंच और भाजपा जिला मंत्री सरदार सिंह डावर द्वारा अनूठी पहल की गई। विगत दिनों ग्राम में शराबबंदी का प्रस्ताव लाकर लोगों को इसके सेवन एवं विक्रय न करने का संकल्प दिलाया गया जिसमें पलासड़ी का नाम जिला ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर तक रोशन हुआ। कलेक्टर एवं झाबुआ आबकारी विभाग ने भी इस पहल को सराहा और हरसंभव सहयोग किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जब जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर पारा आए, तब उन्होंने भी पलासड़ी वासियों के इस संकल्प की सराहना कर पांच लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की थी। इसी पहल में पलासड़ी में शराब बेचना बंद करने वाली दो कल्याणी महिलाओं सकरीबाई पति स्व. मेहताब ओर कल्लीबाई पति स्व.शंकर मेड़ा को अपना रोजगार चलाने हेतु आबकारी विभाग झाबुआ ओर सरपंच द्वारा आर्थिक सहयोग कर किराना सामग्री उपलब्ध कराई गई और उनको किराना व्यवसाय हेतु प्रेरित किया। सरपंच सरदार सिंह डावर ने कहा कि हमें दैनिक उपयोग की छोटी सामग्री के लिये कई किलोमीटर दूर पारा जाना पड़ता है। अगर आप लोग किराना सामग्री की दुकान गांव में ही चलाओगे तो ग्राम वासियों को भी लाभ मिलेगा और आप आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे। शराब नहीं बेचने में सहयोग करने पर पलासडी में सदैव आपका विशेष स्थान रहेगा। दोनों महिलाओं का पुष्पमाला से स्वागत भी किया गया। सरपंच के इस प्रयास का माता बहनों और ग्रामीणों नें स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत सचिव कानजी ढाकिया, गमीर डावर, नवलसिंह डावर, अनिल बामनिया, मुकेश बघेल, भारत सिंह डावर, रतन खराड़ी, कोदरिया मेड़ा, गुमानसिंह डावर, रतिया डावर, बाबू बिलवाल, करमसिंह वास्केल, भमर बिलवाल, रतन मेड़ा, सुखराम बिलवाल, विनोद मेड़ा सहित सैकड़ों महिलाएं, ग्रामीण मौजूद थे।
🙂

Leave A Reply

Your email address will not be published.