जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे हुई BJP की फजीहत ; कहां गया कोर ग्रुप ?

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

जिला पंचायत अध्यक्ष झाबुआ का चुनाव कांग्रेस ने अपनी रणनीत से जीत लिया है लेकिन इसके परिणामों ने यह सवाल खडा कर दिया कि आखिर BJP संगठन है कहां ? क्योकि बीजेपी 5 सदस्य होने के बावजूद अपना उम्मीदवार खडा नही कर पायी ओर दूसरा बीजेपी ने मतदान के पहले कांग्रेस का खेल बिगाड़ने के लिए कांग्रेस के अकमाल मालू को जैवियर मैडा के सहयोग से माला पहना दी थी लेकिन खुद बीजेपी के दो सदस्यो कमलेश मचार ओर मैगजी अमलियार मतदान के पहले कांग्रेस को वाक ओवर देकर बाहर चले गये ओर एक सदस्य राजेश वसुनिया ने प्रकिया मे हिस्सा ही नही लिया .. ऐसे मे सवाल झाबुआ बीजेपी संगठन की कमजोरी पर भी खडा होना लाजिमी है कि आखिर संगठन क्या कर रहा था ? क्या उनकी रणनीति कमजोर है ? या जानबूझकर कमजोर रणनीति अपनायी गयी ? अगर जानबूझकर कमजोर रणनीति अपनायी गयी तो क्या यह माना जाये कि बीजेपी का कांग्रेस के नेताओ से पैक्ट है ? बडा सवाल यह भी है कि बीजेपी मे यह व्यवस्था है कि कोर कमेटी के जरिऐ महत्वपूर्ण रणनीति बनाई जाये लेकिन कोर कमेटी की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक ही नही हुई ओर ना ही यह बैठक विधानसभा चुनाव मे हार के बाद हुई । जाहिर सी बात है कि आगामी लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खडी भाजपा इस तरह अगर वाक ओवर देगी तो नमोः अगैन कैसै करेगी ?

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

:)

Leave A Reply

Your email address will not be published.