पंचकुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल से 8 किमी दूर मोद नदी के किनारे पर गांव कालापन में 14 से 21 जनवरी तक आदिवासी समाज के बीच में श्रीपंचकुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमें कालापानी सहित करीब 10 गांव के ग्रामीणों ने धर्म लाभ लिया। इस आयोजन में वृंदावन से पधारे भागवत कथा चार्य संतोष शरण शास्त्री द्वारा संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया। वहीं पंचायती आनंद अखाड़ा बनारस के अखिलेश आनंद गिरी, श्रीकृष्ण आनंद महाराज सूरत गुजरात द्वारा पंचकुंडीय श्रीरूद्र महायज्ञ किया गया जिसमें 14 से 21 तारीख तक के कार्यक्रम में कलश यात्रा, पुराण बैठकी, पंचांग पूजन, मंडप कथा प्रारंभ अग्नि मंथन हवन, प्रहलाद बली बामन चरित्र एवं राम जन्मोत्सव कृष्ण जन्मोत्सव रुकमणी विवाह सुदामा चरित्र आदि भागवत में वर्णन किया गया व पूर्णाहुति हुई। इसके पश्चात 21 जनवरी को कन्या भोजन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस आयोजन को आदिवासी समाज के भक्तों के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजन को कालापान सरपंच दिनेश भूरिया, समसू सिंगाड़, तितरिया भूरिया, रमेश सिंगाड़, भगत तेरु, भगत बाबू सिंगाड, ग्राम चोरमंडली हेमराज खेमराज, मालसिंह, शैतानसिंह, मांगीलाल, राजेश मचार, अलसिंह, रमेश बिलवट, धनजी अंतरवेलिया, नरसिंह, नानका मावज,ी माल्या मालिया के साथ कई आदिवासी भक्तों ने इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग किया। कसानंद जी ने बताया कि कई ग्रामीणों ने धर्मांतरण किया था उसमें से 5 परिवारों ने वापस सनातन धर्म में अपना घर वापसी की है। हम आगे भी आदिवासी छात्रों में ऐसे आयोजनों को कर धर्म जागरण करेंगे।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.